Athiya Shetty quit acting Sunil Shetty told the reason: अथिया शेट्टी इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। मार्च 2025 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। करीब 10 साल पहले अथिया ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। वो कुछ फिल्मों में नजर आईं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अब उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर अथिया ने फैसला किया है कि वो लाइमलाइट से दूर परिवार को पूरा समय देंगी। उनके पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अथिया ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है।
क्या बोले सुनील शेट्टी
सुनील ने जूम के साथ इंटरव्यू में कहा, “उसने (अथिया) कहा, ‘बाबा, मैं नहीं करना चाहती’ और उसने बस छोड़ दिया। मैं उसकी इस हिम्मत की सराहना करता हूं कि उसने साफ कहा, ‘मुझे फिल्में करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।’ मोतीचूर चकनाचूर के बाद उसे कई ऑफर मिले लेकिन उसने कहा, ‘मैं नहीं करना चाहती, मैं कम्फर्टेबल हूं।”
इन फिल्मों में किया काम
अथिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म फिल्म ‘हीरो‘ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने सूरज पंचोली के साथ राधा माथुर का किरदार निभाया, जो एक डीसीपी की बेटी होती है और अपने किडनैपर से प्यार कर बैठती है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। इसका गाना ‘ओ खुदा‘ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। 2017 में अथिया ने अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां‘ में बिंकल संधू का किरदार निभाया। फिल्म एक ट्रेडिशनल पंजाबी लड़की की कहानी थी। इस फिल्म में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग को सराहा गया।
अथिया की आखिरी फिल्म
2019 में आई ‘मोतीचूर चकनाचूर‘ में अथिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अनीता अवस्थी का किरदार निभाया। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की लड़की है और विदेश में बसने के सपने देखती है। बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत रहा। इसके अलावा 2018 में उनका डांस ट्रैक तेरे नाल नचना रिलीज हुआ।
इसी साल मां बनी हैं अथिया
इस साल मार्च में अथिया और उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल ने बेटी एवारा का स्वागत किया। न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अथिया की मां बनने की जर्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अथिया ने सी-सेक्शन की बजाय नॉर्मल डिलीवरी को चुना। यह उनकी हिम्मत और दृढ़ता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी हैरान, अक्षय कुमार को भी नहीं पता
सुनील शेट्टी को बेटी पर गर्व
सुनील ने कहा, ‘ऐसे समय में जब हर कोई सी-सेक्शन की सुविधा को चुनता है, तब अथिया ने नॉर्मल डिलीवरी का फैसला किया। अस्पताल की हर नर्स और बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि उसने इस प्रक्रिया को इतने धैर्य से पूरा किया। यह मेरे लिए एक पिता के रूप में गर्व का क्षण था।‘
सुनील ने अथिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसकी मां स्वयं एक मजबूत महिला हैं और अथिया ने शायद वही गुण उनसे सीखे। वह एक अद्भुत मां है। उसने कभी तनाव या थकान नहीं दिखाई। मातृत्व को उसने बहुत सरल तरीके से अपनाया।‘
मिस करेंगे फैंस
अथिया का बॉलीवुड करियर भले ही छोटा रहा लेकिन उनकी चुनिंदा फिल्में, यादगार गानों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। अब वो मदरहुड और निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। उनके फैन्स उन्हें पर्दे पर देखने को मिस करेंगे।