Babil Khan Shocking Video: इरफान खान के बेटे बाबिल खान को उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता रहा है। दर्शकों को उनमें उनके पिता इरफान की झलक मिलती है। इस बीच बाबिल के लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैन्स परेशान हो गए। वो रोते हुए नजर आए और बॉलीवुड में लोगों को फेक बताया। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर और सिद्धांत कपूर सहित अन्य का नाम लिया। बाबिल ने कहा कि बॉलीवुड से वो परेशान हो चुके हैं लोग यहां खराब व्यवहार करते हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट कर दिया।
फैन्स हुए परेशान
फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने रेडिट पर चिंता जाहिर की। कई ने बाबिल के मेंटल हेल्थ को लेकर भी फिक्र जताया। एक्टर वीडियो में रोते हुए कहते हैं, ‘मैं यह कहाना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और राघव जुयाल.. यहां तक कि अरिजीत सिंह जैसे लोग भी…. ऐसे बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड घटिया है। बॉलीवुड बहुत बहुत खराब है।‘
बॉलीवुड को बताया फेक
उन्होंने आगे कहा, ‘बॉलीवुड सबसे ज्यादा नकली इंडस्ट्री है जिसका मैं भी हिस्सा हूं लेकिन कुछ लोग चाहते हैं बॉलीवुड बेहतर बने… मुझे आपको और भी बहुत कुछ दिखाना है, बहुत कुछ, बहुत कुछ।‘
फैन्स क्या बोले
रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये वाकई दुखद है। वो इन सब से गुजर रहा है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘सोचकर देखिए इरफान खान का बेटा लेकिन फिर भी अन्य स्टारकिड्स और एक्टर्स के खिलाफ कोई पावर नहीं है। मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि आउटसाइडर्स पर क्या गुजरती होगी।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड वाकई बहुत टॉक्सिक और फेक है।‘
फिल्म के बारे में
हाल ही में बाबिल की फिल्म ‘लॉगआउट‘ जी 5 पर रिलीज हुई। फिल्म में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की कहानी दिखाई गई है।