Site icon Bollywood Seven

Bigg Boss: कुणाल कामरा को मिला बिग बॉस का ऑफर, कॉमेडियन ने क्या दिया जवाब?

kunal kamra

Bigg Boss: बिग बॉस मोस्ट पॉपुलर शोज में से हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए हर सेलिब्रिटी एक मौके का इंतजार करता है क्योंकि इससे उनकी पॉपुलैरिटी में रातों रात भारी इजाफा होता है। बिग बॉस ओटीटी के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है। इसी बीच में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया है। कुणाल ने कास्टिंग एजेंट के मैसेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्हें बिग बॉस के लिए ऑफर दिया गया है।

शेयर किया मैसेज
कुणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। शख्स ने जो मैसेज भेजा उसमें लिखा है, ‘मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया जो दिलचस्प लग सकता है। मुझे पता है कि शायद यह आपके रडार में नहीं होगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह मंच आपको अपनी असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शका का दिल जीतने के लिए है। आपको इस बारे में क्या लगता है? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए? ‘

कॉमेडियन का जवाब
कुणाल ने मैसेज का जवाब देते हुए ऑफर को मना कर दिया और लिखा, ‘मैं किसी मानसिक अस्पताल में जाना पसंद करूंगा।‘यह साफ नहीं है कि कुणाल को बिग बॉस ओटीटी 4 या बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया था। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए भी कुणाल को अप्रोच किया गया था।

शो के बाद विवाद
एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहने के आरोपों के बाद कुणाल कामरा विवादों में घिर गए। मामले में उनके खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई। उनकी पॉपुलैरिटी का इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Exit mobile version