Bigg Boss 18 Confirmed Contestant: ये हैं शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट, रिश्ते में महेश बाबू की करीबी

Bigg Boss 18 Confirmed Contestant: ‘बिग बॉस 18‘ शुरू होने में बस चंद दिन बाकी है। इस बीच टीवी के सबसे विवादित शो के कंटेस्टेंट को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर प्रीमियर की तारीख बता दी है। कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जिनसे मेकर्स ने संपर्क किया है। इस बीच एक कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म हो गया है। ये सेलिब्रिटी रिश्ते में महेश बाबू की साली लगती हैं।

शो का पहला कन्फर्म नाम
अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाएं हैं कि ये कौन हैं तो बता देते हैं कि नम्रता शिरोडकर की बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शो में दिखेंगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शिरोडकर का नाम तय है। वो सलमान के शो में अपना दम खम दिखाएंगी।

कौन हैं शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार‘ से 1989 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा अहम रोल में थे। इसके बाद शिल्पा ने अनिल कपूर के साथ ‘किशन कन्हैया‘ की। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘त्रिनेत्र‘, ‘हम‘, ‘खुदा गवाह‘, ‘आंखें‘, ‘पहचान‘, ‘गोपी किशन‘, ‘बेवफा सनम‘ और ‘मृत्युदंड‘ है। फिल्मों के अलावा शिल्पा ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। उनके मुख्य सीरियल में ‘एक मुट्ठी आसमान‘, ‘सिलसिला प्यार का‘ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल‘ है।

Bigg Boss 18 Promo

ये सेलेब्स भी ले सकते हैं हिस्सा
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18‘ में एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी हिस्सा लेंगी। उनके अलावा शोएब इब्राहिम और धीरज धपर का नाम भी चर्चा में है। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है।

इस दिन से शुरू होगा ‘बिग बॉस 18‘
‘बिग बॉस 18‘ का पहला प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, ‘इस बार घर में भूचाल आएगा क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा। देखिए बिग बॉस 18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।‘

Leave a Reply