Bigg Boss 18 Promo: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस शुरू होने वाला है। फैन्स को हर साल इसका इंतजार रहता है। मेकर्स इस उत्सुकता को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तमाम कयास लग रहे थे कि सलमान खान संभवत: इस साल शो होस्ट नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। लेटेस्ट प्रोमो में सलमान नए सीजन के थीम को लेकर जानकारी देते हैं। वो बताते हैं कि कंटेस्टेंट की जर्नी इस बार कैसी रहने वाली है।
मेकर्स ने रिलीज किया प्रोमो
प्रोमो की शुरुआत में सलमान आते हैं। उन्होंने डार्क ब्लू कलर का शर्ट पहना है और उस पर उन्होंने ब्लैक सूट मैच किया है। वो एक बड़ी सी घड़ी के ऊपर खड़े हैं जो टिक-टिक करती है। इसके बाद वो कहते हैं कि बिग बॉस लोगो की आंख अभी तक केवल वर्तमान को देख रही थी लेकिन अब यह हमें अतीत और भविष्य की ओर भी ले जाएगी। इसके बाद सलमान एक टाइम मशीन जैसी यात्रा से गुजरते हैं।
कब से शुरू होगा शो
कैमरे की ओर देखते हुए वो इस सीजन का थीम ‘टाइम का तांडव’ दोहराते हुए प्रोमो को खत्म करते हैं। कलर्स टीवी ने प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस बार घर में भूचाल आएगा क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा। देखिए बिग बॉस 18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 0 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।‘
क्या बोले फैन्स
फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या प्रोमो है, ये सीजन ब्लॉकबस्टर जाएगा।‘ एक ने कमेंट किया, ‘मैं शो के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाई इज बैक।‘ एक ने कहा, ‘इसका तो इंतजार था सलमान भाई।‘
कौन-कौन से कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 18’ के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम कन्फर्म है। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने इस बारे में बताया। उनके अलावा निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, ऋत्विक धनजानी, पद्मिनी कोल्हापुरे और करणवीर मेहरा को अप्रोच किया गया है।