Armaan Malik Second Wife Kritika Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ में लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत सब देखने को मिल रहा है। सीजन अभी उस रफ्तार को पकड़ नहीं पाया है। कंटेस्टेंट के चुनाव को लेकर मेकर्स पर सवाल उठ रहे हैं। इस सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ एंट्री की। शो में कृतिका मलिक ने कुछ ऐसा कहा कि कंटेस्टेंट के अलावा दर्शक भी हैरान रह गए।
कृतिका का जवाब सुन हैरान सभी
इसकी शुरुआत तब हुई जब कृतिका से पौलोमी दास पूछती हैं कि क्या वो अरमान का तौलिया यूज करती हैं। पौलोमी कहती हैं, ‘तुम लोग एक दूसरे का टावल यूज कर लेते हो? ‘ अरमान भी वहां पर होते हैं। पहले तो वो पौलोमी से कहते हैं, ‘कर लेते हैं, मिया बीवी है क्यूं नहीं कर लेंगे। क्यूं? नहीं करना चाहिए? ‘ आगे कृतिका ने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। अरमान के जवाब देने के दौरान कृतिका कहती हैं, ‘यार जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो ये तो फिर भी टावल है।‘
इतना सुनकर पौलोमी हंसने लग जाती हैं। आगे कृतिका ने कहा, ‘खुद की बेइज्जती खुद ही करूंगी। कोई और बोले तो मुंह तोड़ दूंगी।‘
सना ने पूछा था सवाल
इससे पहले के एक एपिसोड में एक्ट्रेस सना मकबूल ने अरमान मलिक से उनकी दो पत्नियों को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने उनसे सवाल किया कि अगर पायल दूसरी शादी का फैसला करती है तो उन्हें कैसा लगेगा। जवाब में अरमान ने कहा, ‘पायल ने एक्सेप्ट कर लिया, मैं नहीं करता।‘
4 बच्चों के पिता हैं अरमान
अरमान ने 2011 में पहली पत्नी पायल से शादी की। दोनों से उनके एक बेटा चिरायु मलिक हुआ। 2018 में उन्होंने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी की। 4 दिसंबर 2022 को अरमान ने इंटरनेट पर उस वक्त तहलका मचा दिया जब उन्होंने कृतिका और पायल दोनों की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। अरमान इस वक्त चार बच्चों चिरायु, तूबा, अयान और जैद के पिता हैं।
अरमान ने बताई थी दूसरी शादी
एक प्रोमो वीडियो में पायल ने अरमान और कृतिका की शादी के दिन को याद करते हुए बताया कि दोनों ने उनसे कहा कि एक गुड न्यूज है। तब उन्होंने डायरेक्ट पूछ लिया कि क्या वो शादी करने वाले हैं। पायल को उस वक्त बहुत रोना आया।
जब हैरान रह गईं पायल
पायल कहती हैं, ‘इन्होंने बात करी होगी आपस में कि शादी करते हैं तो उसने (कृतिका) भी कह दिया करते हैं। ये दोनों शादी करके आ गए। मेरे पास फोन आया, अरे पायल एक ना खुशखबरी देनी है। मैं इनकी हर एक चीज समझ जाती हूं। मैंने कहा तुमने शादी कर ली? ‘
आपबीती बताते हुए रोने लगीं पायल
पायल रोने लगती हैं तो तब अरमान और कृतिका उनके पास आते हैं और चुप कराते हैं। अरमान कहते हैं कि अब इस बात को सात साल हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तो तू खुश है ना? अब तो मुझे ऐसा लगता है कि जैसे इन दोनों की शादी हुई है।‘ आगे कृतिका ने बताया कि पायल जब भी ये बात बताती है रोने लगती है। रणवीर शोरे उन्हें सांत्वना देतेहैं कि उनका बड़ा दिल है जो दूसरी शादी को एक्सेप्ट कर लिया। पायल स्वीकार करते हुए कहती हैं, ‘जब भी वो कहानी सुनाती हूं हमेशा दिमाग में वो हो जाता है।‘
सेलेब्स के रिएक्शन
अरमान और उनकी दोनों पत्नियों के शो में हिस्सा लेने पर कई सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं। देवोलीना भट्टाचार्य ने मेकर्स को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इस शो को बच्चे लेकर बड़े तक देखते हैं। ऐसे में यह तिकड़ी घिनौनी लगती है। वहीं उर्फी जावेद ने अरमान का सपोर्ट किया और कहा कि वो उन्हें कुछ समय से जानती हैं और वो बहुत अच्छे लोग हैं।