Site icon Bollywood Seven

Bigg Boss OTT 3: ‘दिल टूट गया था’, अरमान की कृतिका संग दूसरी शादी पर पायल ने बयां किया दर्द

bigg boss ott payal malik evicted

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ से पायल मलिक बाहर हो चुकी हैं। शो से उनका सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। ‘बिग बॉस ओटीटी‘ में यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक ने एंट्री की। ऐसा लगता है कि लोगों की यह तिकड़ी रास नहीं आई। घर के अंदर अरमान की पहली पत्नी पायल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की थी। पुरानी बातों को बताते हुए वो इमोशनल हो गई थीं। अब घर से बाहर निकलकर उन्होंने दिल की बात की।

बॉन्डिंग पर बोलीं पायल
पायल ने कहा कि वो अरमान और कृतिका से प्यार करती हैं लेकिन यह भी कबूल किया कि अरमान ने जब दूसरी शादी की थी तो उनका दिल टूट गया था। न्यूज 18 से बात करते हुए पायल ने दोनों के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा कि ‘वो दोनों मेरी जान हैं।‘

‘शादी से दिल टूट हो गया था‘
आगे उन्होंने कहा कि अरमान ने कृतिका के साथ शादी कर गलत किया। उन्होंने यह भी माना कि जब अरमान ने उनकी ही बेस्ट फ्रेंड से शादी की तो उनका दिल टूट गया था। हालांकि अब वो यह भूल चुकी हैं। पायल कहती हैं, ‘धोखा नहीं पर वो ठीक भी नहीं था। मेरे साथ गलत तो किया था उस टाइम। अभी मैं उन चीजों को भूल चुकी हूं। अरमान मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, कृतिका भी।‘

पायल ने आगे कहा, ‘वो बहुत डार्क टाइम था मेरी लाइफ का। जब मैंने बहुत सारी परेशानियां देखी थीं।

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
अरमान, पायल और कृतिका जब ‘बिग बॉस ओटीटी‘ के घर में पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। ट्रोल्स पर पायल ने कहा, ‘पहले हमारी लाइफ के बारे में पूरा जान के आइए उसके बाद ट्रोल कीजिए।‘

अरमान और दोनों पत्नियां
बता दें कि अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ शादी की। 2018 में यूट्यूब ने कृतिका की बेस्ट फ्रेंड कृतिका संग दोबारा शादी की। वो तब लाइमलाइट में आए जब अरमान ने दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उनके चार बच्चे चिरायु, तूबा, अयान और जैद है। पायल ने बताया था कि अरमान ने कृतिका से शादी कर ली थी और तब फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

Exit mobile version