Border 2: सनी देओल और आयुष्मान खुराना की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अपडेट, इस दिन होगी रिलीज

Border 2: ‘गदर 2‘ से सनी देओल ने जोरदार वापसी की है। इन दिनों उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई है। इसके अलावा वह ओटीटी पर भी फोकस कर रहे हैं। उनके फैन्स उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर के सीक्वल में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता से हाथ मिला है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

सनी के साथ आयुष्मान
‘बॉर्डर 2‘ में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। अभी तक फिल्म का आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह होंगे।

Ayushmann Khurrana

मेकर्स का क्या है प्लान
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी है कि यह 2026 में गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि ‘बॉर्डर 2‘ 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी तो वीकेंड भी मिल जाएगा। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि ‘बॉर्डर 2‘ को रिलीज करने के लिए इससे अच्छी तारीख नहीं होगी।

दोनों एक्टर्स एक्साइटेड
सूत्र ने आगे कहा कि ‘बॉर्डर 2‘ भारतीय सिनेमा की बड़ी वॉर फिल्मों में से होगी। पिछले 1 साल से ‘बॉर्डर 2‘ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की है जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है। सनी देओल और आयुष्मान खुराना फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Sunny Deol

बड़े लेवल पर बनेगी फिल्म
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टी-सीरीज और जेपी दत्ता फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ के लिए हरसंभव बेस्ट तकनीकी टीम को लाने की कोशिश करेंगे। सूत्र ने कहा, “इतने बड़े लेवल की फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन भी टॉप लेवल के होने की जरूरत होती। विचार चल रहा है कि देशभर से कुछ टैलेंटेड लोगों को इससे जोड़ा जा सके। सभी को यह मालूम है कि ‘बॉर्डर‘ केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक इमोशन है।“

लोगों को इंतजार
फिल्म को लेकर किस कदर बेसब्री है इसका अंदाज इसी से लगा सकते हैं कि अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है लोगों को इसका इंतजार है। बॉर्डर 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, पूजा भट्ट और राखी मुख्य भूमिकाओं में थे।

Sunny Deol

इस वजह से टलती आ रही थी फिल्म
बीते साल द रणवीर शो में सनी ने फिल्म के बारे में कहा था, ‘सुनने में तो मुझे भी आया है। ये हम बहुत पहले करने वाल थे… 2015 में। पर फिर मेरी पिक्चर चली नही तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे थे। अब सब बोल रहे हैं हमें करनी है।‘

सनी की आने वाली फिल्म
‘गदर 2‘ के बाद सनी ने फिल्म ‘लाहौर 1947‘ की शूटिंग शुरू कर दी। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म में एक्टर के अपोजिट प्रीति जिंटा होंगी। दोनों सालों बाद फिर से स्क्रीन पर साथ में दिखेंगे। उनके अलावा सनी के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। पिता-बेटे की जोड़ी को देखना फैन्स के लिए काफी एक्साइटमेंट भरा है।

Sunny Deol

इस फिल्म में दिखे थे आयुष्मान
आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ‘ड्रीम गर्ल 2‘ में नजर आए थे। यह फिल्म 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल‘ की सीक्वल थी। इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया और डायरेक्टर राज शांडिल्य थे। आयुष्मान के अपोजिट अनन्या पांडे थीं। बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2‘ हिट रही। एक्टर की आने वाली फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन की है। स्पाई कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर आकाश कौशिक होंगे।

Leave a Reply