ना ऐश्वर्या ना कियारा, Cannes में इस इंडियन की ड्रेस को सोनम कपूर ने बताया बेस्ट

Cannes Film Festival 2024: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई से हुई। समारोह में दुनियाभर के फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हो रहे हैं। बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन और कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। दोनों ने अपने लुक से गजब ढाया। उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिज और शोभिता धुलिपाला भी कान्स पहुंचीं। इस बीच फैशन डीवा कही जाने वालीं सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर दिखीं भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की जमकर तारीफ की।

सोनम को किसकी ड्रेस आई पसंद
सोनम कपूर पहले कान्स में हिस्सा ले चुकीं हैं। इस बार वो नहीं गईं लेकिन सभी सेलेब्स के लुक्स पर उनकी नजरें जरूर होंगी। एक डीवा के रूप में अगर वो किसी की तारीफ करें तो उसकी तो चर्चा होनी है। इस साल ऐश्वर्या और कियारा के ड्रेस को तो सराहा गया लेकिन इन सबके बीच फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी हर जगह छाई हुई हैं। एक छोटे से गांव से आने वालीं नैंसी अपने टैलेंट और सादगी से लोगों के दिलों में बस गई हैं। सोनम तो उनके आउटफिट से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने लिए ड्रेस तैयार करने के लिए कहा।

Nancy Tyagi

शेयर किया दूसरा लुक
नैंसी ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया और बताया कि ये ड्रेस उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन पहना। इसके साथ उन्होंने दिखाया कि इस ड्रेस को उन्होंने किस तरह से तैयार किया। वीडियो में वो रिक्शा पर बैठकर फैब्रिक की दुकान पर जाती हैं और वहां से कपड़ा खरीदकर घर लाती हैं। उसके बाद वो खुद ही उसकी सिलाई करती हैं। बाद में उन्होंने इस ड्रेस को कान्स के रेड कार्पेट पर पहना और पोज दिया।

नैंसी ने कैप्शन में लिखा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेरा आउटफिट जिसमें मैंने एक खास इवेंट में पहना था। यह पूरी तरह से मैंने बनाया। यह आउटफिट हाथ की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी है। मैंने बहुत सावधानी से इसे तैयार किया और पहना।

Nancy TyagiNancy Tyagi

सोनम ने बताया बेस्ट आउटफिट
नैंसी की इस रील को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘कान्स में बेस्ट आउटफिट… मेरे लिए कुछ बनाओ @nancytyagi___ ‘ नैंसी ने उनके पोस्ट प्रतिक्रिया देते हए कहा, ‘थैंक्यू सो मच @sonamkapoor, यह बहुत कमाल का होगा कि आपके लिए किसी दिन कुछ खास बनाऊं।‘

sonam kapoor

कान्स में छा गईं नैंसी
इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाप छोड़ी हैं। रेड कार्पेट पर उनका पहला लुक उनके द्वारा डिजाइन किया गया पिंक गाउन था। इसके बाद सभी ने उनकी तारीफ की। उनके दूसरे लुक का डिजाइन भी उन्होंने तैयार किया जो कि एक पर्पल कलर की साड़ी है।

Nancy Tyagi

वायरल हुआ ता नैंसी का वीडियो
पहले लुक के बाद नैंसी का वीडियो वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि वो यहां तक पहुंचीं लेकिन ये तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। रेड कार्पेट पर नैंसी ने हिंदी में बात की। उनकी सरलता लोगों को काफी पसंद आई। नैंसी ने बताया कि उनकी ड्रेस को बनाने में 30 दिन लगे और उसके लिए 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल हुआ। पहले लुक की सोनम कपूर और उर्फी जावेद सहित अन्य सेलेब्स ने तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनका वीडियो री-शेयर किया था।

बता दें कि नैंसी यूपी के बागपत जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गईं। कोरोना काल के दौरान वो अपने वीडियोज से वायरल हो गईं।

Nancy Tyagi made her own dress Cannes Film Festival

25 मई को खत्म होगा कान्स
कान्स में सोमवार को जैकलीन फर्नांडिस शिमरी गाउन पहन रेड कार्पेट पर चलती नजर आई। इस ड्रेस में वो गॉर्जियस नजर आईं। उनके अलावा अदिति राव हैदरी भी इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी। कान्स का 77वां संस्करण 25 मई को खत्म होगा।

Leave a Reply