Cannes में Kiara Advani बोलने लगीं बनावटी अंग्रेजी, लोगों ने कहा- विदेश जाते ही क्या हो जाता है?

Kiara Advani: कान्स फिल्म फेस्टिवल में कियारा आडवाणी ने डेब्यू किया। उनके दो लुक सामने आए जिनमें वो गॉर्जियस दिखीं। पहले दिन उन्होंने साटिन का ऑफ व्हाइट गाउन पहना जिसे प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था। हाई-थाई स्लिट इस गाउन में कियारा ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वहीं दूसरे दिन उन्होंने पिंक और ब्लैक कलर का कॉरसेट ड्रेस कैरी किया। यह ऑफ शोल्डर नेकलाइन ड्रेस थी और हाथों में लेस से बना ब्लैक ग्लव्स पहना। गले में उन्होंने डायमंड नेकलेस डाला जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। रेड कार्पेट पर उन्होंने मीडिया से बात की लेकिन उनकी बनावटी अंग्रेजी सुनने के बाद यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया।

वायरल हुआ कियारा का वीडियो
कियारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धडल्ले से शेयर किया जा रहा है। रेडिट पर मौजूद वीडियो में वो अंग्रेजी में कहती हैं, ‘यह बहुत विनम्रता से भरा है। अब मेरे करियर को एक दशक होने जा रहा है इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत ही खास पल है। पहली बार कान्स में आकर और सिनेमा में महिलाओं के लिए रेड सी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होकर आभार महसूस करती हूं।‘

Now why is kiara faking that accent????
byu/thekeeperofwords inBollyBlindsNGossip

यूजर्स ने क्या कहा
कियारा जिस तरह से अंग्रेजी बोल रही थीं वो उनके सामान्य बोल-चाल से काफी अलग है। बस फिर क्या था यूजर्स ने इसे नोटिस किया और उनके बोलने के अंदाज को लेकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘वो केवल कह रही हैं, आभार, आभार, आभार… इस बेहूदा बनावटी एक्सेंट के साथ।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘इनको शायद लगता है कि जैसे अंग्रेजों को हिंदी समझ नहीं आती वैसे ही इंडियन एक्सेंट में अंग्रेजी भी ना समझ आए।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘इस वजह से मुझे आलिया और दीपिका पसंद हैं जिन्होंने कभी बनावटी अंग्रेजी नहीं बोली।‘ एक ने लिखा, ‘विदेश जाते ही अंदर का अंग्रेज जाग जाता है।‘ एक ने लिखा, ‘एक्सेंट पर इतनी कोशिश कर रही हैं, नोरा की तरह सुनाई दे रही हैं। ये सेलेब्स नॉर्मल क्यों नहीं रह सकते?’

Kiara Advani

Kiara Advani

Kiara AdvaniKiara AdvaniKiara Advani

शेयर की तस्वीरें
कान्स से एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अलग-अलग पोज दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक यादगार रात।‘

Kiara Advani

इवेंट में शामिल हुईं कियारा
कियारा इससे पहले वेरायटी मैगजीन के एक इवेंट में शामिल हुईं थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की। इवेंट में मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाएं एक पैनल में शामिल हुईं।

पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में
कियारा की पिछली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ थी। इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के अपोजिट थीं। ‘सत्यप्रेम की कथा‘ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। कियारा अब ऋतिक के साथ वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2‘ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास रणवीर सिंह की डॉन 3 है जिसकी वो तैयारी कर रही हैं। साथ ही वो साउथ में डेब्यू करेंगी। उनके पास राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर‘ है।

Kiara Advani

एक्शन फिल्म करने का मिला मौका
फिल्म कैम्पियन से बात करते हुए कियारा ने आने वाली फिल्मों के बारे में कहा, ‘बड़ी, शानदार, लार्जर दैन लाइफ फिल्में।‘ उन्होंने बताया कि वो लंबे समय से एक्शन फिल्म में काम करने का इंतजार कर रही थीं। वो इसे बेस्ट टीम के साथ करना चाहती थीं और अब उन्हें यह मौका मिला है।

अलग छाप छोड़ने की कोशिश
कियारा ने बताया कि वो ऐसी फिल्में करना चाहती हैं जिसमें छाप छोड़ सके। 2021 में आई ‘शेरशाह‘ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘हर कोई कह रहा था हे भगवान, यह एक वॉर फिल्म है और टाइटल रोल कैप्टन विक्रम बत्रा का है। वो फिल्म में क्या करने वाली हैं? लेकिन फैक्ट यह है कि आप ऐसी फिल्म में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है।‘

Leave a Reply