CID ACP Pradyuman Death Revealed: फैन्स के लिए झटका, CID में एसीपी प्रद्युमन की होगी मौत

CID ACP Pradyuman Death Revealed: टीवी का आइकॉनिक शो ‘सीआईडी‘ का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है जिसके बाद फैन्स काफी उत्साहित हैं। एक बार फिर से एसीपी प्रद्युमन अपनी टीम के साथ दिखाई दिए लेकिन अब जल्दी ही एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। शो को ओटीटी पर शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए ऐसे में पता चला है कि आने वाले दिनों में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी। यह किरदार एक्टर शिवाजी साटम निभाते आए हैं।

एपिसोड की शूटिंग हुई पूरी
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तिग्मांशु धूलिया ‘सीआईडी‘ की टीम पर बम से हमले की योजना बनाएंगे। ‘सीआईडी‘ के दूसरे सदस्यों की जान बच जाएगी लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे से सूत्र ने कहा, ‘टीम ने हाल ही में एपिसोड शूट किया है और यह कुछ ही दिनों में ऑन एयर हो जाएगा। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। मेकर्स फैन्स को बड़ा झटका देना चाहते हैं।‘

कब से शुरू हुआ शो
‘सीआईडी‘ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 21 फरवरी से शुरू हुआ। हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाता है। ‘सीआईडी‘ का पहला सीजन टीवी पर सोनी एंटरटेनमेंट चैनल और ओटीटी पर सोनी लिव पर देख सकते हैं। सालों बाद इस शो का अपना अलग फैन बेस है।

शो को लेकर एक्साटेड थे शिवाजी
6 साल बाद ‘सीआईडी‘ की वापसी हुई। शिवाजी ने शो के बारे में कहा था, ‘नए सीजन में दया और अभिजीत की बॉन्डिंग टूट गई है और अब दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं। सीआईडी की नींव हिल गई है और एसीपी प्रद्युमन की दुनिया उलट जाएगी। 6 साल बाद एसीपी प्रद्युमन के रूप में वापसी करना अविश्सनीय सा लगता है। एक ऐसा किरदार जिसे इतना प्यार मिला है और हम वादा करते हैं कि इस यात्रा में भी थ्रिलर और सस्पेंस होगा।‘

Leave a Reply