Site icon Bollywood Seven

Deepika Padukone: क्या शाहरुख खान की किंग में होंगी दीपिका पादुकोण? डायरेक्टर ने खत्म किया सस्पेंस

BeFunky collage 2025 04 07T195146.260

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की पिछली रिलीज ‘सिंघम‘ थी जिसमें उन्होंने लेडी सिंघम का रोल निभाया था। इन दिनों वो मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच ऐसी रिपोर्ट आई कि वो शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग‘ का हिस्सा होंगी और वो सुहाना खान की मां का रोल करेंगी। इससे पहले दीपिका ‘जवान‘ में शाहरुख की मां बनी थी। इन चर्चाओं को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए लेकिन ऐसा लगता है कि ये केवल कयास ही हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर हिंट दिया कि दीपिका फिल्म में नहीं होंगी।

क्या बोले यूजर्स
सिद्धार्थ आनंद ने सोमवार को एक्स पर लिखा- ‘गलत।‘ उन्होंने सीधे तौर पर किसी रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया लेकिन माना जा रहा कि उन्होंने दीपिका के फिल्म का हिस्सा होने को गलत बताया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘थैंक गॉड, अब मैं आराम कर सकता हूं।‘ एक ने कहा, ‘दीपिका किंग का हिस्सा नहीं होंगी, कन्फर्म है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘अगर यह सिद्धार्थ आनंद का रियल अकाउंट है तब यह अच्छी खबर है। इसमें कोई शक नहीं कि दीपिका अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्हें बार-बार शाहरुख के साथ कास्ट करना अब ठीक नहीं है। प्लीज कोई अनुष्का, सामंथा पर भी विचार करें।‘

सुहाना की मां के रोल में नहीं होंगी दीपिका
इससे पहले पीपिंग मून ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दीपिका फिल्म में सुहाना खान की मां का रोल करेंगी। वो शाहरुख की पूर्व प्रेमिका होंगी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनका कैमियो बड़ा होगा और फिल्म की कहानी के लिए महत्वपूर्ण होगा हालांकि मेकर्स की ओर से इस अपडेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फिल्म की खास बातें
एक्शन थ्रिलर ‘किंग‘ में शाहरुख बदला लेते दिखेंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रूप में होंगे। वहीं मुंजया फेम एक्टर अभय वर्मा भी अहम रोल में होंगे। यह फिल्म 2026 के आखिर में रिलीज होगी।

Exit mobile version