विवादों में फंसी करण जौहर की Homebound, सिनेमैटोग्राफर Pratik Shah पर शोषण का आरोप, धर्मा प्रोडक्शंस ने तोड़ी चुप्पी

Dharma Productions breaks silence on cinematographer Pratik Shah: करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म होमबाउंड विवादों में घिर गई है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद प्रतीक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। अब इस मामले में धर्मा प्रोडक्शंस ने चुप्पी तोड़ी है। प्रोडक्शंस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि किसी भी गलत व्यवहार के खिलाफ कंपनी जीरो टॉलरेंस नीति है।

धर्मा प्रोडक्शंस ने आधिकारिक बयान में क्या कहा
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने बयान में कहा, ‘हमारी प्रोडक्शन कंपनी में किसी भी तरह से गलत व्यवहार या यौन उत्पीड़न के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है। हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं।‘

बयान में आगे कहा गया है, ‘प्रतीक शाह फिल्म होमबाउंड के लिए एक फ्रीलांसर के रूप में थोड़े समय के लिए जुड़े थे। उनका समय अब खत्म हो चुका है। इस दौरान हमारे POSH (Prevention of Sexual Harassment) कमेटी को फिल्म के किसी भी कलाकार या क्रू मेंबर से उनके खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।‘

प्रतीक शाह पर लगे आरोप
स्वतंत्र फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर अपनी फीमेल फ्रेंड्स को एक सिनेमैटोग्राफर के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी।

उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास कई महिलाओं ने प्रतीक के व्यवहार के बारे में बताया जो वाकई डरावना है। मैं चुप नहीं रहूंगा। जिन लोगों ने अभी भी उन्हें काम पर रखा है उनके लिए मेरे पास कहने को कुछ और है। उनका नाम प्रतीक शाह है और वो एक सिनेमैटोग्राफर हैं।‘

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पर बरसे ‘छावा’ डायरेक्टर, बॉलीवुड छोड़ने पर दे दी सलाह

एक अन्य राइटर ने शेयर की स्टोरी
फिल्ममेकर और राइटर श्रृष्टि रिया जैन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रीनशॉट्स की एक सीरीज पोस्ट की जिसमें दावा किया गया कि प्रतीक पिछले 4 सालों से इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं।

फिल्म की खास बातें
होमबाउंड में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म कान्स में अपनी स्क्रीनिंग के बाद सुर्खियों में रही। कान्स में फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply