आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय ने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया। दोनों ने लॉरियल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर हिस्सा लिया। उन्होंने दुनियाभर के सबसे बड़े सितारों के साथ रैम्प वॉक किया। शो की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रात की कई तस्वीरें शेयर कीं। कई फॉलोवर्स ने पोस्ट पर कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने तस्वीरों में ऐश्वर्या को क्रॉप कर दिया।
यूजर्स करने लगे ट्रोल
आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की थीं उनमें से एक में ऐश्वर्या दिखीं लेकिन बाकी तस्वीरों में वो नहीं थीं। कुछ में ऐश्वर्या की आस्तीन का बाई हिस्सा दिख रहा था। कई लोगों ने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया। एक यूजर ने रेडिट पर लिखा, ‘यह जलन है।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘वो स्पॉटलाइट को शेयर नहीं करना चाहती।‘
ये है सच्चाई
बुधवार को रेडिट यूजर्स ने उन तस्वीरों को शेयर किया जिसे आलिया ने पोस्ट किया था। ये तस्वीरें ग्लोबल फोटो एजेंसी गेट्टी इमेजेस की ओर से थीं। ओरिजनल फोटो देखने के बाद पता चलता है कि एजेंसी की ओर से फोटो को क्रॉप किया गया था ना कि आलिया ने ऐसा किया। गेट्टी इमेजेस की ली हुई तस्वरों को ही आलिया ने पोस्ट किया। लॉरियल के अन्य ब्रांड एम्बेसडर ने भी वहीं तस्वीरें शेयर की थीं।
Getty images posted these photos. Alia didn't crop anyone . Other loreal ambassadors posted the same pic as alia did so are they jealous of aish?
byu/stingggg14 inBollyBlindsNGossip
सपोर्ट में आए फैन्स
एक्ट्रेस के फैन्स ने इस पर उनका बचाव किया। एक ने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं। बहुत से सेलेब्स इवेंट में मौजूद थे और उनमें से कुछ ने बाद में ज्वॉइन किया, कुछ पीछे खड़े रहे।‘ एक ने कहा, ‘वे इस तरह की फोटो में हर किस को फ्रेम में नहीं लाने वाले थे। हो सकता है कि उन्होंने इस पल को अच्छे तरीके से कैप्चर किया।‘ कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि आलिया ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें से एक में ऐश्वर्या थीं।