Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Trolled: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इनमें कुछ विदेशी टूरिस्ट भी थे। घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। बॉलीवुड और टीवी सितारों ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर दुख और गुस्सा व्यक्ति किया। इस बीच टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने ऐसा पोस्ट किया कि वो लोगों के निशाने पर आ गए। उन्हें और दीपिका कक्कड़ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कश्मीर गए थे दीपिका-शोएब
दीपिका और शोएब हाल ही में बेटे रुहान के साथ कश्मीर घुमने गए थे। वहां से उन्होंने लगातार तस्वीरें शेयर की। शोएब ने बताया कि वो कश्मीर से दिल्ली पहुंच गए हैं और सुरक्षित हैं। फैन्स ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। दो दिन पहले दीपिका ने पहलगाम से एक वीडियो भी शेयर किया था।
शोएब-दीपिका सुरक्षित
पहलगाम हमले के बाद मंगलवार को शोएब ने इंस्टाग्राम पर यह बताते हुए पोस्ट किया कि वो सुरक्षित हैं और कश्मीर से निकल गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘हाय, आप सभी हमें लेकर परेशान थे… हम सब सेफ हैं, ठीक हैं, आज ही सुबह हम कश्मीर से निकल गए। हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। आपकी चिंताओं के लिए शुक्रिया, नया व्लॉग जल्द ही आएगा।‘
जमकर ट्रोल हुए शोएब
शोएब ने पोस्ट में लिखा ‘नया व्लॉग जल्द ही आएगा‘ यह देखकर यजूर्स भड़क गए। कई लोगों ने लिखा कि ऐसे वक्त में भी वो अपने प्रमोशन में जुटे हैं। ये लोग बहुत ही असंवेदनशील हैं। रेडिट पर उनका पोस्ट वायरल हो गया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘वो अभी भी व्लॉग जल्द आएगा लिख रहा है, क्या वो पागल है।‘ एक ने कहा, ‘मुझे वाकई जानना है कि ये कौन से खाली लोग हैं जो असल में किसी भी यूट्यूबर के व्लॉग का इंतजार करते हैं। ये क्रिएटर्स ऐसे वक्त में भी आत्मकेंद्रित और असंवेदनशील हो जाते हैं।‘