Divya Seth Shah Daughter Mihika Passes Passes Away: बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है। 5 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार के लिए यह काफी शॉकिंग है। दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बेटी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि 8 अगस्त को प्रार्थना सभा का आयोजन है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिहिका लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। हालांकि इस बारे में परिवार की ओर से कुछ नहीं बताया गया है।
इस दिन है प्रार्थना सभा
दिव्या ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘अत्यंत दुख के साथ हम आपको हमारी बेटी मिहिका शाह के निधन की सूचना दे रहे हैं, 5 अगस्त 2024 को वो स्वर्ग के लिए रवाना हो गई।‘ पोस्ट में बताया गया है कि 8 अगस्त को मुंबई स्थित सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में प्रार्थना सभा है।
इन सीरियल और फिल्मों में किया काम
दिव्या सेठ ने फिल्म ‘जब वी मेट‘, ‘इंग्लिश विंग्लिश‘, ‘दिल धड़कने दो‘ और ‘आर्टिकल 370‘ सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। टीवी का वो जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनके मुख्य सीरियल में ‘हम लोग‘, ‘देख भाई देख‘, ‘बनेगी अपनी बात‘, ‘अभिमान‘ और ‘एक नई उम्मीद‘ है।
सुषमा सेठ की बेटी हैं दिव्या
दिव्या दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं। सुषमा सेठ ने फिल्म ‘सिलसिला‘, ‘प्रेम रोग‘, ‘चांदनी‘, ‘दीवाना‘, ‘ताल‘, ‘धड़कन‘, ‘कल हो ना हो‘, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ और ‘तमाशा‘ में काम किया।