ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने फिल्म ‘जन्नत 2‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में वो इमरान हाशमी के अपोजिट थीं और काफी बोल्ड सीन दिए। इंडस्ट्री में उनकी इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की है। फिल्मों के अलावा ईशा वेब सीरीज में भी नजर आईं। ‘आश्रम‘ सीजन 3 में वो सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस इन दिनों ट्रैवेलिंग में बिजी हैं। वापस मुंबई लौटीं ईशा ने प्यार शादी और बच्चों पर खुलासा किया। वो इन दिनों स्पैनिश बिजनेसमैन Manuel Campos Gullar को डेट कर रही हैं।
स्पेन में रेस्टोरेंट बिजनेस
38 वर्षीय ईशा अक्सर स्पेन जाती रहती हैं। ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि मैनुएल मेरी जिंदगी में आए। उन्होंने बिजनेस (स्पेन में रेस्टोरेंट) को सेटअप करने में मदद की। सर्विस बैकग्राउंड होने की वजह से यह सोचना मुश्किल है कि आप बिजनेस कैसे करेंगे। आप बिजनेस के बारे में नहीं सोचते हैं। मैंने हमेशा यही सोचा था कि किसी के अंडर मैं जॉब करूंगी और लॉ फर्म होगा। यह आसान है, यह ज्यादा भरोसेमंद है लेकिन उसने मुझे मेरी लाइफ को सिक्योर करने में मदद की। मैं अक्सर मजाक में कहती हूं अब तुम मुझे छोड़ नहीं सकते। तुम्हें मुझसे शादी करनी होगी।‘
कब करेंगी शादी
ईशा करीब 5 साल से अपने ब्वॉयफ्रेंड को जानती हैं। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘शादी जल्दी ही होगी। मैं अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस कर रही हूं। पिछले दो सालों से भगवान की कृपा से उसकी जिंदगी में बहुत बड़े बदलाव आए हैं। मेरा हमेशा से सपना था बच्चे हों। यह हमेशा महत्वपूर्ण था। बच्चे और कुत्ते, ये दो चीजें ऐसी हैं जिनकी बिना मैं कभी जिंदगी जीने की सोच नहीं सकती।‘
2017 में करवाए एग्स फ्रीज
बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवाए हैं। ईशा भी उनमें से एक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैनुएल से मिलने से पहले 2017 में मैंने अपने एग्स फ्रीज करवाए थे। मैं बहुत स्मार्ट थी। मैनुएल से पहले मैं करीब साढ़े तीन साल सिंगल रही। मैं संयोग से उससे मिली, ना उसके देश में ना मेरे देश में। तब हमें एहसास हो गया कि हमें रिलेशनशिप में जाना चाहिए ना कि डेट करना चाहिए। आप उस उम्र में नहीं हैं कि डेट करें।‘
‘हमेशा से बच्चे बहुत पसंद‘
ईशा आगे कहती हैं, ‘मैं हमेशा बहुत क्लियर थीं कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो हमारा आखिरी लक्ष्य शादी होगा। हम शादी करना चाहते हैं। हम बच्चे करना चाहते हैं। मुझे हमेशा से बच्चे बहुत पसंद रहे। मैनुएल को यह पता है और वो इसके लिए तैयार है। जब हम शादी करेंगे तो यह (बच्चा) आईवीएफ या सरोगेसी से होगा।‘
राजनीति में इंटरेस्ट
ईशा ने सितंबर 2023 में नई संसद की बिल्डिंग का दौरा किया था। उस वक्त महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था। तब ईशा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी ने नई संसद के पहले सत्र के दौरान यह कदम उठाया है। यह एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है… मैंने बचपन से ही राजनीति में शामिल होने के बारे में सोचा था… देखते हैं अगर यह बिल पारित हो जाता है, तो शायद आप मुझे 2026 में देखें।’
इन फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड में आने से पहले ईशा ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2007 का खिताब जीता था। उन्होंने मिस इंटरनेशनल 2007 में भारत को प्रस्तुत किया था। 2012 में आई फिल्म ‘चक्रव्यूह‘ में ईशा के काम को काफी सराहा गया। उन्होंने ‘हमशक्ल्स‘, ‘बेबी‘, ‘रुस्तम‘, ‘कमांडो‘, ‘बादशाहो‘ और ‘टोटल धमाल‘ में काम किया है।
ये हैं आने वाली फिल्में
ईशा की आने वाली फिल्म ‘मर्डर 4‘ है। इसके डायरेक्टर मोहित सूरी और विक्रम भट्ट हैं। इसके अलावा उनके पास ‘देसी मैजिक‘ और ‘हेरा फेरी 3‘ है।