Site icon Bollywood Seven

Fawad Khan को ट्रोल लगे पाकिस्तानी फैन्स, Operation Sindoor के बाद एक्टर ने किया था पोस्ट

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में आंतकवादियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया। फवाद खान ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया। इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल करने लग गए। फवाद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। उनका अकाउंट भारत में बैन है लेकिन पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

फवाद का पोस्ट
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद फवाद ने लिखा, ‘इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करता हूं। सम्मानपूर्वक सभी से एक आग्रह है कि भड़काऊ शब्दों से आग लगाना बंद करें। यह निर्दोष लोगों के जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद।‘ रिपोर्ट है कि ट्रोलिंग के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।

पाकिस्तानी फैन्स के कमेंट्स
पाकिस्तानी फैन्स ने इस बात पर नाराजगी जताई की फवाद ने मैसेज में भारत का नाम नहीं लिया। कई लोगों ने लिखा कि वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं शायद यही वजह रही होगी। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इसमें भारत कहां लिखा है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ये नींद से जाग गए हैं।‘ एक ने कहा, ‘तुम जाओ फिल्म करो वहां पर, शेम ऑन यू।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘अब हाई टाइम है जब इन्हें हमारी इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया जाए।‘

फिल्म की रिलीज पर लगी रोक
फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल‘ से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर हैं। यह 9 मई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद इसे रिलीज से रोक दिया गया। बॉलीवुड में फवाद ने इससे पहले ‘खूबसूरत‘, ‘कपूर एंड संस‘ और ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ में काम किया है।

Exit mobile version