Site icon Bollywood Seven

क्या Gauri Khan के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा नकली पनीर? ट्यूबर के आरोपों पर टीम ने दी सफाई

Gauri Khan restaurant issues clarification over fake paneer

Gauri Khan restaurant issues clarification over fake paneer: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल में से हैं। गौरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। जाने-माने बॉलीवुड सितारों के घरों का इंटीरियर उन्होंने किया है। उनका मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट Torii है। कई सेलेब्स को यहां जाते हुए स्पॉट किया गया है। इस बीच एक यूट्यूबर ने रेस्टोरेंट पर चौंकाने वाला आरोप लगाया। उसका कहना था कि रेस्टोरेंट में नकली पनीर परोसा जा रहा है। उसका यह वीडियो वायरल हो गया। इस गंभीर आरोप के बाद मामले में गौरी की टीम की ओर से सफाई आई है।

सफाई में क्या कहा
यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उसका आरोप था कि रेस्टोरेंट में नकली पनीर दिया जा रहा है। रेस्टोरेंट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पर प्रतिक्रिया आई है। रेस्टोरेंट ने लिखा है, ‘आयोडीन टेस्ट स्टार्च की उपस्थिति को दिखाता है पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। डिश में सोया बेस्ड सामग्री है इसलिए ऐसे रिएक्शन की उम्मीद है। Torii में हम अपने पनीर की शुद्धता और सामग्री को लेकर सुनिश्चित हैं।‘

क्या बोला यूट्यूबर
यूट्यूबर ने विराट कोहली के One8 Commune, शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन और बॉबी देओल के सम प्लेस एल्स में भी पनीर को टेस्ट किया। बाकी जगहों के पनीर का सैंपल काला नहीं हुआ। यह दिखाता है कि उसमें स्टार्च नहीं है। यूट्यूबर ने कहा, ‘शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था। ये देख के मेरे तो होश उड़ गए थे।‘ उसने वीडियो के साथ लिखा ‘फेक पनीर?’ कमेंट सेक्शन में उसने कहा, ‘शाहरुख खान मेरे आदर्श हैं। उनसे एक बार मिलना सपना है क्या इसके बाद मैं कभी उनसे मिल पाऊंगा?‘

अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘किंग‘, ‘टाइगर वर्सेस पठान‘, ‘स्टारडम‘ और ‘फौजी: वन मिशन‘ है। ‘किंग‘ की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हो गई है। यह 2026 के मध्य में रिलीज होगी। फिल्म में सुहाना खान हैं। इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।

Exit mobile version