GHKKPM फेम आयशा सिंह के चेहरे पर क्या हुआ? फैन्स बोले- गेट वेल सून

‘गुम है किसी के प्यार में‘ फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह ने सई जोशी का किरदार कर लोगों का दिल जीत लिया। शो छोड़ने के बाद वो स्क्रीन से फिलहाल दूर हैं। फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं। गुम है किसी के प्यार में छोड़ने के बाद वो लंदन परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के लिए चली गई थीं। अब आयशा ने एक पोस्ट कर सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने बताया कि वो ठीक नहीं हैं और चेहरे पर सूजन आ गया है। पोस्ट में उन्होंने तस्वीरें भी सेयर की हैं।

चेहरे पर आई सूजन
आयशा ने पहले और अभी की फोटोज शेयर कर बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हाय इंस्टा के दोस्तों, कुछ समय से सक्रिय नहीं हूं इसके लिए माफी चाहती हूं क्योंकि तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है लेकिन मैं जल्द ही ठीक होने पर फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और प्लीज मुझे दुआओं में याद रखें। याद है जब मम्मी पापा कहते थे ज्यादा मत हंसो अभी रोओगी… शुरुआत की 3 तस्वीरों में खूब हंसी और मस्ती की और आखिर की तस्वीर यह है… मेरा चेहरा रिकवरी मोड में है।‘

गाने की च्वॉइस इसलिए है क्योंकि मैं खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार कर रही हूं। प्यार और रोशनी। आयशा।‘

Ayesha singh

Ayesha singh

फैन्स ने दीं दुआएं
आयशा का पोस्ट देखकर फैन्स परेशान हो गए और उनकी रिकवरी की प्रार्थनाएं करने लगे। एक फैन ने लिखा, ‘आपके बार में जानकारी मिली अच्छा लगा। दुख है कि आप ठीक नहीं हैं। आपके जल्दी ठीक होने की दुआएं करती हूं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘टेक केयर आयशा दीदी। आई लव यू।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘आप बहुत क्यूट हैं मैम। मैं दुआ करती हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।‘ एक ने पूछा, ‘क्या हुआ आपके साथ मैं? ‘ एक अन्य ने कहा, ‘आप बस जल्दी ठीक हो जाएं यही प्रार्थना है।‘

Ayesha singh

मिला लोगों का प्यार
‘गुम है किसी के प्यार में‘ सीरियल में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इसकी कहानी सई, विराट और पाखी के बारे में थी जिसमें फुल ट्विस्ट और टर्न देखने को मिला। लोगों को सई और विराट की केमेस्ट्री काफी पसंद आई। आयशा और नील टीवी की बेस्ट स्क्रीन जोड़ी बन गई।

‘छोटी सरदारनी‘ के लिए दिया था ऑडिशन
आयशा ने अपने करियर की शुरुआत में कलर्स टीवी के शो ‘छोटी सरदारनी‘ में एक रोल के ऑडिशन से दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। बाद में उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में‘ में सई की भूमिका मिली और लोगों का भर-भरकर प्यार मिला।‘

Ayesha singh

झेलना पड़ा रिजेक्शन
आयशा को शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा। सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि उनका जो पहला रिजेक्शन था वो एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की ओर से था। उन्हें देखकर बोला गया कि वो सुंदर नहीं हैं और खूब मेकअप करें फिर उनसे बात आगे बढ़ सकती है। पहले रिजेक्शन के बाद वो निराश हो गई थीं। वो अपने एक कजिन के जरिए ऑडिशन लेने पहुंचीं जिसके बाद उन्होंने अपने कजिन को डांट भी लगाई। बाद में उन्होंने थोड़ा बहुत मेकअप करना सीखा।

अफेयर की खबरों पर बोलीं
बीते साल आयशा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में आईं। उनके और हर्षद चोपड़ा के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। इंटरव्यू में आगे उन्होंने इससे इनकार किया। उन्होंन कहा, ‘रियली? नहीं, क्योंकि हमें इतना टाइम ही नहीं मिला। शायद ही हमारी साथ की कोई फोटो हो लेकिन इसके बाद भी ऐसी अफवाहें उड़ीं।‘

Leave a Reply