विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म आने के बाद से ही विवादों में रही। करीब 15 करोड़ के बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स‘ ने 252 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया। यह उस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक है। हालांकि फिल्म को लेकर एक पक्ष ने विवेक अग्निहोत्री पर निशाना भी साधा। अब एक्टर गुलशन देवैया ने फिल्म की मार्केटिंग को लेकर विवेक अग्निहोत्री की आलोचना की है।
विवेक अग्निहोत्री पर साधा निशाना
गुलशन देवैया ने विवेक अग्निहोत्री के साथ फिल्म ‘हेट स्टोरी‘ में काम किया था। सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में गुलशन देवैया ने कहा, ‘वो मार्केटिंग के आदमी हैं और उन्हें बहुत लोग फॉलो करते हैं। एक फिल्ममेकर और लेखक के रूप में वो अब बेहद सफल हैं लेकिन हां कुछ चीजें हैं जिनकी मैं आलोचना करता हूं। द कश्मीर फाइल्स के लिए उन्होंने उन लोगों के बहुत सारे फुटेज का इस्तेमाल किया जो उस दर्द से गुजरे। जिन लोगों ने फिल्म देखी उन्हें कश्मीरी पंडितों के पलायन के समय और उनके साथ क्या क्या हुआ याद आ गया। वे उसे प्रचार के तौर पर सोशल मीडिया पर पब्लिश कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह शोषण है।‘
‘लोगों के ट्रॉमा का उठाया फायदा‘
उन्होंने आगे कहा, ‘आप दर्द और ट्रॉमा का फायदा उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि आपने असली इमोशंस का फायदा अपनी फिल्म के प्रचार करने के लिए किया। मुझे लगता है कि यह शोषण करना हुआ। यही वजह है कि मैं उस फिल्म को लेकर क्रिटिकल हूं। वरना मुझे लगता है कि वो एक अच्छी फिल्म थी और वो एक अच्छे डायरेक्टर हैं।‘
‘300 करोड़ तक का मिला ऑफर‘
बीते साल विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ की रिलीज के बाद कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए संपर्क किया था। ग्लाटा प्लस से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा था कि सीक्वल बनाने के लए उन्हें 300 करोड़ तक की पेशकश की गई।
‘कई स्टार्स ने किया फोन‘
विवेक ने कहा, ‘मैं उनके जाल में फंसना नहीं चाहता था। फिल्ममेकर ने आगे बताया, ‘द कश्मीर फाइल्स के बाद मुझे हर एक स्टूडियो 200-300 करोड़ देने के लिए तैयार था और हर स्टार ने मुझे निजी तौर पर फोन कर अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि उनके साथ दिल्ली फाइल्स या द कश्मीर फाइल्स करें। असल में कोई भी द कश्मीर फाइल्स 2 बना सकता है।‘
क्यों बड़े प्रोडक्शन हाउस से नहीं लिया पैसा?
विवेक अग्निहोत्री ने आगे बताया, ‘पैसे कमाने के लिए मैं चाहता तो ऐसा कर सकता था। इसके बजाय हमने एक छोटी सी फिल्म बनाई और बहुत संघर्ष किया, 50 दिनों तक सोए नहीं। पल्लवी (जोशी) और मैं इधर-उधर भाग रहे थे। हमने जो भी थोड़ा पैसा कमाया था वो हमने इसमें (द वैक्सीन वॉर) लगा दिया। अगर यह फिल्म नहीं चलती तो मैं वहीं वापस आ जाऊंगा जहां से द कश्मीर फाइल्स से पहले था।‘
फिल्म के मुख्य कलाकार
‘द कश्मीर फाइल्स‘ में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथु चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है। हालांकि बहुत से लोगों ने फिल्म को प्रोपेगेंडा भी बताया।
‘बैड कॉप‘ हुई रिलीज
गुलशन देवैया की बात करें तो उनकी एक्शन सीरीज ‘बैड कप‘ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इसमें उनके साथ अनुराग कश्पय हैं। गुलशन देवैया पुलिस अधिकारी बने हैं जबकि अनुराग कश्यप एक गैंगस्टर के रोल में हैं। इन दिनों दोनों वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज इसी नाम से बनी जर्मन ड्रामा पर आधारित है।