Site icon Bollywood Seven

Gurucharan Singh Missing: ‘तारक मेहता’ के गुरुचरण सिंह के पिता का छलका दर्द, कहा- नहीं पता था कि…

Gurucharan Singh missing

Gurucharan Singh Missing: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के गुरुचरण सिंह का अभी तक पता नहीं चला है। दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक वो लापता हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुचरण आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे थे। दिल्ली के पालम एरिया में उन्होंने अपना फोन छोड़ा। एक्टर का परिवार के सदस्यों के साथ कोई संपर्क नहीं है। अब गुरुचरण के पिता हरजीत ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

पिता को बेटे के लौट आने का इंतजार
हरजीत ने बताया कि गुरुचरण ने कभी भी उन्हें नहीं बताया कि उन्हें पैसों की दिक्कत हो रही है। दरअसल हाल ही में पुलिस सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए हरजीत ने कहा, ‘मुझे अपने बेटे की आर्थिक स्थिति के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। उसने मुझे इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया इसलिए मुझे इन सब बातों की जानकारी नहीं है। मुझे भरोसा है कि अगर पुलिस को कुछ भी पता चलता है तो मुझे बताएंगे। मेरी उम्र ऐसी है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती। कई दिन बीत गए हैं और अभी तक इस बारे में कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। हम बस उसके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।‘

कई बैंक खातों का कर रहे थे इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण लगातार क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे थे और पैसों के लेन-देन के लिए कई बैंक खाते रखे थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि वो 10 से अधिक बैंक अकाउंट चला रहे थे। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक एटीएम से 14 हजार रुपये निकाले, उन्होंने कैश निकाला और एक कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाया।

सेट पर पहुंची थीं दिल्ली पुलिस
गुरुचरण ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते थे। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मुंबई के फिल्म सिटी में शो के सेट का दौरा किया था। न्यूज 18 से सूत्र ने कहा, ‘इस हफ्ते दिल्ली पुलिस हमारे सेट पर आई थी और उन एक्टर्स से बात की जो गुरुचरण के साथ संपर्क में थे। हर किसी ने पुलिस को सहयोग किया। इसके अलावा ऐसी अफवाह थी कि प्रोडक्शन हाउस ने गुरुचरण सिंह को भुगतान नहीं किया था लेकिन पुलिस ने बताया कि एक्टर को काफी पहले ही भुगतान किया जा चुका था।‘

22 अप्रैल से लापता
51 वर्षीय गुरुचरण सिंह ने 22 अप्रैल की शाम को मुंबई से दिल्ली जाने की फ्लाइट ली थी लेकिन वह अपने डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंचे। उनके पिता पालम में रहते हैं। जब काफी समय तक उनका बेटे से संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी। पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण करना या किसी व्यक्ति को भारत से बाहर ले जाना) के तहत केस दर्ज किया। यह केस 26 अप्रैल को पालम पुलिस स्टेशन में किया गया। रिपोर्ट है कि दिल्ली और मुंबई से करीब 50 लोगों का बयान दर्ज किया गया है। इनमें गुरुचरण के पिता, रिश्तेदार, दोस्त और करीबी शामिल हैं।

जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस की एक टीम गुरुचरण के मोबाइल फोन के आधार पर उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को रात 9.22 बजे से एक्टर का फोन स्विच ऑफ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका आखिरी लोकेशन साउथ वेस्ट-दिल्ली के डबरी में था। एयरपोर्ट के पास से वो ई-रिक्शा लेकर पहुंचे थे। पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पाया कि एक्टर 27 अलग-अलग ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि कोई उनकी निगरानी कर सकता है।

Exit mobile version