बॉलीवुड में पहचान बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। चाहे वह स्टारकिड हो या आउटसाइडर, दोनों को ही इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। हाल ही में 16 साल की एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म से कई बड़े कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। आईएमडीबी ने हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट जारी की है जिसमें इस एक्ट्रेस को पहला स्थान मिला है।
हर तरफ फिल्म की चर्चा
इस एक्ट्रेस को आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म के लिए जमकर तारीफें मिल रही हैं। यह कोई और नहीं बल्कि ‘लापता लेडीज‘ में काम कर चुकीं नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उसके बाद जब यह नेटफ्लिक्स पर आई तो यह लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर हर जगह फिल्म की चर्चा चल रही है।
आमिर कर चुके तारीफ
नितांशी ने फिल्म में नई नवेली दुल्हन का रोल किया जो स्टेशन पर अपने पति से बिछड़ जाती है। उन्होंने जोरदार एक्टिंग की है। आमिर खान भी उनकी एक्टिंग के कायल हो चुके हैं। नितांशी रातों रात लोकप्रिय हो गई हैं। इसका उदाहरण देखने को मिलता है जहां उन्हें आईएमडीबी की लिस्ट में जगह मिली।
देखें लिस्ट में कौन-कौन
आईएमडीबी ने इस हफ्ते के 10 पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। नितांशी ने कई बड़े कलाकारों को पीछे छोड़कर नंबर वन की जगह पाई है। दूसरे नंबर पर ‘हीरामंडी‘ की एक्ट्रेस शर्मिन सहगल हैं। तीसरे नंबर पर संजीदा शेख, चौथे पायदान पर अदिति राव हैदरी, पांचवें नंबर पर ‘हीरामंडी‘ के ही एक्टर ताहा शाह बादुशा हैं। आठवें नंबर पर ‘लापता लेडीज‘ की एक अन्य एक्ट्रेस प्रतिभा रत्ना हैं। नौवें स्थान पर स्पर्श श्रीवास्तव हैं जो कि ‘लापता लेडीज‘ में लीड रोल में थे। आखिरी पायदान पर मनीषा कोइराला हैं।
फुल कुमारी के फैन हुए लोग
नितांशी ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। धन्यवाद आईएमडीबी।‘ एक फैन ने लिखा, ‘बता नहीं सकती कि कितनी खुश हूं नितांशी तुम्हारे लिए। तुम्हारी परफॉर्मेंस बहुत जोरदार थी।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘फुल कुमारी नंबर वन पर है। वह इसकी हकदार भी है।‘ एक अन्य फैन कहते हैं, ‘वह इस जेनरेशन की मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया है।‘
इन फिल्मों में किया काम
नितांशी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने इससे पहले ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी‘, ‘इंदु सरकार‘ और ‘मासूम सवाल‘ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह टीवी सीरियल ‘थपकी प्यार की‘ में काम कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम क्वीन हैं नितांशी
इंस्टाग्राम पर नितांशी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें 10 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इतने फॉलोवर्स तो कई बड़े एक्टर्स के भी नहीं हैं। नितांशी एक ट्रेंड कथक डांसर हैं। वह डांस के अलग-अलग फॉर्म में पारंगत हैं।
फिल्म फेस्टिवल में मिली सराहना
‘लापता लेडीज‘ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। रवि किशन ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है जो ट्रेन में यात्रा के दौरान खो जाती हैं। रिलीज से पहले फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया। रिपोर्ट के मुताबिक इसका कुल बजट करीब 4-5 करोड़ रुपये है। बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग 21 करोड़ रहा।