Site icon Bollywood Seven

Jeetendra Birthday: होते-होते रह गई थी जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी, मौके पर पहुंच धर्मेंद्र ने लगाया था अड़ंगा

Jeetendra Birthday

Jeetendra Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वो 83 साल के हो गए हैं। जितेंद्र का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम रवि कुमार है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1964 में ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से की थी। जितेंद्र की लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही थी। हेमा मालिनी से उनके प्यार के किस्से हर किसी की जुबान पर थे। दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि यह जोड़ी रिश्ते में नहीं बंध पाई।

धर्मेंद्र और हेमा के रिश्ते से खुश नहीं थे पैरेंट्रस
1980 में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शादी की। यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने प्रकाश कौर संग सात फेरे लिए थे और उनके चार बच्चे हुए। हेमा मालिनी के माता-पिता धर्मेंद्र के साथ रिश्ते से खुश नहीं थे। हेमा और धर्मेंद्र की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी और दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताते थे। हेमा की मां ने अपनी बेटी को जितेंद्र के परिवार से मिलने के मनाया था।

वेन्यू पर पहुंच गए थे धर्मेंद्र
हेमा और जितेंद्र की शादी की तैयारियों को लेकर खबरें बाहर आने लगी थी। उनकी शादी के दिन ही धर्मेंद्र जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के साथ वेन्यू पर पहुंच गए। दरवाजे पर धर्मेंद्र को देखकर हेमा के पिता उन पर चिल्ला लगे। उन्होंने कहा, ‘तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते? तुम एक शादीशुदा आदमी हो। तुम मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते।‘ वहीं जितेंद्र का परिवार गुस्से में वहां से चला गया और यह शादी रुक गई। बाद में 18 अक्टूबर 1974 को जितेंद्र और शोभा नए रिश्ते में बंध गए। उनके दो बच्चे एकता कपूर और तुषार कपूर हैं।

हेमा संग शादी पर क्या बोले थे जितेंद्र
जितेंद्र का कहना था कि वो हेमा के साथ हमेशा दोस्त की तरह रहे। उन्होंने कहा था, ‘मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता हूं। मैं उससे प्यार नहीं करता हूं। वो मुझसे प्यार नहीं करती है लेकिन मेरा परिवार चाहता है तो मैं भी राजी था। वो एक अच्छी लड़की है।‘

Exit mobile version