Site icon Bollywood Seven

Jewel Theif Actor Saif Ali Khan Net Worth 2025: सैफ अली खान की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें कहां-कहां से होती है कमाई

Jewel Theif Actor Saif Ali Khan Net Worth 2025

Jewel Theif Actor Saif Ali Khan Net Worth 2025: सैफ अली खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। साल 1993 में उन्होंने फिल्म ‘परंपरा‘ से डेब्यू किया था। ‘दिल चाहता है‘ उनके करियर में माइलस्टोन साबित हुई। समीर के किरदार ने उन्हें नई ऊंचाइयां दीं। जल्द ही सैफ की हाइस्ट थ्रिलर फिल्म ‘ज्वैल थीफ‘ रिलीज होने वाली है जिसमें उनके अलावा जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता हैं। सैफ की फिल्म की रिलीज से पहले बताते हैं उनका नेटवर्थ कितना है।

कितना है नेटवर्थ
सैफ की गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से होती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वो एक फिल्म को लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनका नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इतने करोड़ का है पटौदी पैलेस
सैफ कई लग्जरी प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के गुड़गांव स्थित पटौदी पैलेस की वैल्यू 800 करोड़ रुपये है। सैफ अक्सर करीना कपूर और दोनों बच्चों के साथ पटौदी पैलेस जाते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी वहां पर हो चुकी है।

विज्ञापनों से होती है तगड़ी कमाई
सैफ मुंबई के बांद्रा में चार मंजिला अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ है। सैफ कई बड़े ब्रांड्स के लिए एड करते हैं। इनमें बहरोज बिरयानी ACKO, टाटा प्ले बिंज और पिज्जा हट सहित अन्य हैं। वो एक एड कैंपेन के 1 से 5 करोड़ तक फीस लेते हैं।

ओटीटी पर फीस
सैफ ओटीटी पर भी हिट हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स‘ की थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस थ्रिलर सीरीज में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे। ‘सेक्रेड गेम्स‘ इसी नाम से विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने ‘सेक्रेड गेम्स‘ सीजन 2 के लिए 15 से 20 रुपये चार्ज किए।

Myntra के साथ पार्टनरशिप
सैफ के दो प्रोडक्शन हाउस Illuminati फिल्म्स और Black Knight फिल्म्स है। दोनों प्रोडक्शन कंपनी ने कई प्रोजेक्ट प्रोड्यूस किए हैं। अपने क्लोदिंग ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी के लिए उन्होंने Myntra के साथ पार्टनरशिप की है।

गाड़ियों की कीमत
सैफ को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज S350 है। इसकी कीमत 1.71 करोड़ है। साथ ही एक ऑडी Q7 है जो 85-95 लाख की है। उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में Jeep Wrangler भी शामिल है जो 62 से 66 लाख के बीच है।

फिल्मों की बात
सैफ की पिछली रिलीज ‘देवारा‘ पार्ट 1 थी। इस तेलुगू फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को कोरातला सिवा ने डायरेक्ट की थी। सैफ ने भैरा का निगेटिव किरदार निभाया था। ‘देवारा‘ सितंबर 2024 में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसने 345 करोड़ रुपये कमाए।

आने वाली फिल्में
सैफ अली खान की ‘ज्वैल थीफ‘ 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास ‘रेस 4‘ और ‘कर्तव्य‘ है।

Exit mobile version