आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘जिगरा‘ है जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। टीजर रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर आलिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने इच्छा जताई कि वो अपने भाई के साथ इस फिल्म को देखना चाहेंगी। श्रद्धा के पोस्ट को वासन ने शेयर करते हुए उनके फैन्स से माफी मांगी है।
श्रद्धा ने आलिया के लिए किया पोस्ट
‘जिगरा‘ का टीजर आलिया और वेदांग रैना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट करते हुए श्रद्धा ने लिखा, ‘ये तो थियेटर में भाई के साथ देखना है।‘ उन्होंने आगे अपने भाई सिद्धांत कपूर को टैग किया। श्रद्धा आगे आलिया के लिए लिखती हैं, ‘क्या कमाल लड़की है।‘ साथ ही उन्होंने वासन बाला को टैग किया।
वासन ने मांगी माफी
जवाब में वासन ने श्रद्धा के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू श्रद्धा, उम्मीद है तुम और सिद्धांत फिल्म को एंजॉय करेंगे। इससे संबंधित नहीं है लेकिन मौका देखकर मैं कहना चाहता हूं- आपके फैन्स से माफी। भूल चूक माफ।‘
क्या है पूरा मामला
पिछले महीने ‘स्त्री 2‘ की रिलीज के बाद वासन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने फिल्म की टीम को इसमें टैग किया। जिनमें राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, डायरेक्टर अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और राइटर निरेन भट्ट शामिल थे लेकिन श्रद्धा का नाम नहीं था। इसके बाद एक्ट्रेस के फैन्स ने वासन को ट्रोल करना शुरू किया कि वो श्रद्धा के खिलाफ लॉबी में शामिल हैं और फिल्म का क्रेडिट तक नहीं दे रहे।