Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी 3’ में हुई इस हीरोइन की एंट्री, अक्षय-अरशद के साथ लंबे समय बाद वापसी

Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी 3‘ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ में नजर आएंगे। दोनों की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है। ऐसे में उनके साथ आने से फैन्स के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘जॉली एलएलबी‘ में अरशद वारसी ने लीड रोल किया था। इसके पार्ट 2 में उन्हें रिप्लेस कर अक्षय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब फिल्म में एक हीरोइन की एंट्री हुई जो सरप्राइज देने वाली हैं।

इस हीरोइन की एंट्री
फिल्म में जस्टिस त्रिपाठी के रोल में एक बार फिर से सौरभ शुक्ला होंगे। उनके अलावा हुमा कुरैशी भी होंगी जो ‘जॉली एलएलबी 2‘ में अक्षय के अपोजिट थीं। हुमा के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अमृता राव होंगी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमृता संध्या के किरदार होंगी। पहली फिल्म में अरशद के अपोजिट वो थीं।

amrita rao

पहली फिल्म से आगे का किरदार
फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, अरशद की पत्नी के रूप में अमृता की वापसी हुई है। वो पहले भाग की कहानी को जारी रखेंगी। उनकी वापसी से ‘जॉली एलएलबी 1‘ और 2 के एक्टर्स साथ में नजर आएंगे। पहले शेड्यूल की शूटिंग मई में राजस्थान में हुई। सूत्र से मालूम पड़ा है कि अमृता उस शेड्यूल का हिस्सा थीं। एक्ट्रेस की टीम की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

amrita rao

आमने-सामने होंगे अक्षय-अरशद
राजस्थान शेड्यूल के बारे में सूत्र ने कहा, ‘शूटिंग राजस्थान के एक दूरदराज इलाके में हुई। वह लोकेशन ऐसी थी कि वहां तक पहुंचने के लिए हर किसी को पैदल जाना पड़ता था क्योंकि उन सड़कों पर कोई गाड़ी नहीं जा सकती थी।‘

आगे सूत्र ने कहा, ‘जॉली एलएलबी 3 का अगला शेड्यूल दिल्ली में होगा और पूरी टीम जून के आखिर में वहां पर जाएगी।‘ तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद कोर्ट में एक दूसरे का सामना करते दिखेंगे।

2019 में आई आखिरी फिल्म
अमृता ने बॉलीवुड में 2002 में फिल्म ‘अब के बरस‘ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘द लीजेंड ऑफ भगत‘ में काम किया। 2003 में ‘इश्क विश्क‘ सुपरहिट हुई और अमृता को एक बाद एक फिल्में मिलने लगीं। उन्होंने ‘मस्ती‘, ‘मैं हूं ना‘, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी‘, ‘प्यारे मोहन‘ और ‘विवाह‘ में काम किया। अमृता आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ठाकरे में मीना ठाकरे के किरदार में नजर आई थीं।

amrita rao

शेड्यूल खत्म होने पर शेयर किया वीडियो
18 मई को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और अरशद बाइक चलाते नजर आए। यह पोस्ट उन्होंने राजस्थान शेड्यूल खत्म होने पर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और शेड्यूल खत्म हो गया। जैसा कि आप देख सकते हैं हम दोनों कितना एंजॉय कर रहे हैं, राजस्थान में बहुत अच्छा समय।‘ हुमा ने इस पर कमेंट किया, ‘ब्वॉयज विल बी ब्वॉयज।‘

कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि यह देवमाली का गांव है जहां उन्होंने शूटिंग खत्म की। एक यूजर लिखते हैं, ‘देवनगरी देवमाली पधारने पर अक्षय सर का आभार।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मेरा गांव है ये।‘

akshay kumar post

शेयर किया था वीडियो
‘जॉली एलएलबी 3‘ के अलावा अक्षय के पास ‘वेलकम 3‘ है। एक्टर ने फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद को और आप सबको एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको पसंद आया और थैंक्स कहा तो मैं कहूंगा वेलकम (3)।‘

akshay kumar post

कब रिलीज होगी फिल्म
‘वेलकम 3‘ 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव, दलेर मेहंदी और मीका सिंह हैं।

Leave a Reply