Site icon Bollywood Seven

Jr NTR Video: क्या इस वजह से परेशान दिखे जूनियर एनटीआर? पत्नी संग एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Jr NTR Video

Jr NTR Video: तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ रिलीज होने वाली है। इन दिनों वो प्रमोशन में बिजी हैं। बीते रविवार को उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रनति के साथ थे। जूनियर एनटीआर ने कैमरे की तरफ देखा लेकिन वो पोज देने के लिए रुके नहीं और आगे बढ़ गए। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अपसेट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रमोशन के लिए वो लॉस एंजलिस रवाना हो गए हैं।

हैदराबाद में इवेंट रद्द
6 साल बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फिल्म आने वाली है। फिल्म को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। रविवार को उन्हें हैदराबाद में एक इवेंट में फैन्स से मिलना था लेकिन तकनीकी वजहों से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। बाद में एक्टर ने फैन्स से माफी मांगी और टीम ने इस बारे में बयान जारी किया।

एक्टर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर जारी बयान में जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है कि देवारा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। खासकर इसलिए क्योंकि मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा था। मुझे आपके साथ समय बिताना और देवारा के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां साझा करना अच्छा लगता। मैं देवारा के बारे में कई चीजों को बताने को लेकर एक्साइटेड था लेकिन सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम नहीं हो सका। मैं आपकी निराशा समझ सकता हूं। मुझे आपसे ज्यादा दुख है।‘ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी राय में कार्यक्रम रद्द होने के लिए निर्माताओं या आयोजकों को दोष देना गलत है।‘

टीम ने क्या कहा
देवारा की टीम की ओर से कहा गया, ‘प्री-रिलीज इवेंट कार्यक्रम गणेश निमार्जनम के बहुत करीब निर्धारित किया गया था और इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए आमतौर पर कम से कम एक हफ्ते की तैयारी की जरूरत होती है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने कई चुनौतियां खड़ी कर दीं। भले ही आज बारिश नहीं हुई लेकिन अगर हमने इसके लिए तैयारियां की होती तो भी स्थिति ऐसी नहीं थी कि कार्यक्रम आउटटोर हो पाता।‘

बयान में आगे कहा गया है, ‘हमारी पूरी कोशिशों के बावजूद भारी भीड़ असहज हो गई और बैरिकेड्स टूट गए थे। सभी की सुरक्षा के लिए हमें कार्यक्रम को रद्द करने का कठोर निर्णय लेना पड़ा।‘

Exit mobile version