Kangana Ranaut Post: ‘अपराध बिना वजह…’, CISF कॉन्सटेबल को सपोर्ट करने वालों को कंगना रनौत का करारा जवाब

Kangana Ranaut post to those who supported slap row: कंगना रनौत को कथित तौर पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर पूछा कि आखिर पंजाब में उग्रवाद क्यों बढ़ रहा है। घटना के बाद कुलविंदर कौर ने कहा था कि किसान आंदोलन पर एक्ट्रेस ने जो बयान दिया उससे उन्हें नाराजगी है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो ग्रुप में बंट गए। एक पक्ष ने कंगना का सपोर्ट किया तो दूसरे पक्ष ने कुलविंदर कौर का। अब कंगना ने लंबा चौड़ा पोस्ट कर उन लोगों पर निशाना साधा जिन्होंने थप्पड़ मारने को सही ठहराया।

थप्पड़ को सही ठहराने वालों को जवाब
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘हर रेपिस्ट, हत्यारा और चोर के पास अपराध करने का हमेशा मजबूत इमोशनल, फिजिकल, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘याद रखिए कि अगर आप किसी के निजी स्पेस में, बिना वजह उसके शरीर को छूने और उस पर हमला करने से सहमत हैं तो आप अंदर से बलात्कारी और हत्यारे से भी सहमत हैं क्योंकि आपको लग रहा है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।

आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों को समझने की जरूरत है। मैं सुझाव देती हूं कि कृपया योग और ध्यान करें वरना जिंदगी कड़वाहट से भरी और बोझिल बन जाएगी। इतना नफरत और ईर्ष्या मत रखें और इससे मुक्त हों।‘

kangana ranaut post

विशाल ददलानी ने किया सपोर्ट
घटना के बाद कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने कुलविंदर का सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर उन्हें जॉब से निकाल दिया गया तो वो उसे जॉब देंगे। विशाल ने लिखा, ‘मैं हिंसा को सपोर्ट नहीं करता लेकिन मैं सीआईएसएफ महिला जवान के गुस्से को समझ सकता हूं। अगर सीआईएसएफ उनके खिलाफ कोई एक्शन लेता है तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि उनके पास जॉब हो।‘ विशाल ने आगे लिखा, ‘जय हिंद, जय जवान, जय किसान।‘

vishal dadlani post

क्या है पूरा मामला
दरअसल 6 जून को कंगना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने वाली थीं। जब कंगना दिल्ली जा रही थीं तो कथित तौर पर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। महिला जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कंगना ने शेयर किया वीडियो
इस घटना के कुछ समय बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं… मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। मैं सुरक्षित हूं… मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ, वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी, जो सुरक्षा कर्मचारी थी सीआईएसएफ की, उन्होंने क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे चेहरे पर मारा और गालियां देने लगीं।

जब मैंने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सुरक्षित हूं लेकिन चिंता इस बात की है कि आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाएगा।‘

kangana ranaut post

घटना पर क्या बोलीं सीआईएसएफ कॉन्सटेबल
वहीं सीआईएसएफ कॉन्सटेबल का एक वीडियो आया था जहां उन्होंने कहा कि उनकी मां किसान कानून के खिलाफ आंदोलन में बैठी थीं। कुलविंदर ने कहा, ‘कंगना ने महिला किसानों के खिलाफ बयान दिया कि 100-100 रुपये लेकर ये लोग आंदोलन में बैठी हैं। मेरी मां उस आंदोलन में बैठी थीं। मैं अपनी मां के खिलाफ इस बेइज्जती को कैसे बर्दाश्त कर लेती।‘

बता दें कि कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीता है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाली फिल्म इमरजेंसी है।

Leave a Reply