Kangana Ranaut Reaction on Jaya Bachchan: कंगना रनौत बॉलीवुड के साथ राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं। वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गई हैं। कंगना उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं जो बेबाक तरीके से अपनी राय रखती हैं। कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है लेकिन इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े नामों से खुलेआम पंगा लिया। हाल ही में उनसे जया बच्चन के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने उन्हें गरिमामय महिला बताया।
जया को लेकर सम्मान
कंगना ने जया बच्चन को लेकर अपना सम्मान जाहिर किया। न्यूज 18 से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘जया बच्चन जी हमारी फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित एक्ट्रेस हैं। ईमानदारी से कहूं तो वो अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं लेकिन मैं उन्हें उनका क्रेडिट दूंगी जब उन्होंने काम किया… आप 1970 में कल्पना कर सकते हैं जब उस वक्त महिलाओं को उनकी स्किन को लेकर रोस्ट किया जा जाता था। तब उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्में कीं।‘
जया की तारीफ
कंगना ने कहा, ‘वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा गरिमामय महिला हैं। वो जिस तरह राज्यसभा में खुद को प्रस्तुत करती हैं मुझे अच्छा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री से इस तरह का रिप्रजेंटेशन है।‘
जया ने किया था कटाक्ष
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना लगातार बॉलीवुड पर निशाना साध रही थीं। उस वक्त जया बच्चन ने संसद सत्र के दौरान कहा था कि जो लोग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं वही हमला कर रहे हैं। जया बच्चन के इस रिएक्शन पर उन्होंने कहा, ‘ठीक है, अगर हम एक दूसरे को कुछ कहते हैं, मुझे लगता है कि वो हमारी बड़ी हैं। अगर उन्होंने हमें कुछ कह दिया तो हमें उसे दिल पर नहीं लेना चाहिए।‘
वर्कफ्रंट की बात
फिल्मों की बात करें तो जया बच्चन को पिछली बार 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में देखा गया। वहीं कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी‘ है। फिल्म विवादों के बाद टल गई है। अभी इसकी नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।