Kangana Ranaut: ‘फिल्मी दुनिया फेक है, बबल जैसा है…’, चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना रनौत

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री से कंगना रनौत अब राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है। कंगना इन दिनों चुनाव प्रचार में बिजी हैं। इस बीच वो कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही हैं। आमतौर पर राजनीति में आने के बाद अधिकतर एक्टर्स इंडस्ट्री में पहले की तरह सक्रिय नहीं रह पाते। व्यवस्ताओं के चलते उनके लिए दोनों जगह समय देना मुश्किल हो जाता है। कंगना ने बताया कि यह संभव है कि वो सक्रिय राजनीति में आने के बाद फिल्मों को बाय-बाय कर दें।

इंडस्ट्री और राजनीति में क्या है फर्क
कंगना को भरोसा है कि उन्हें मंडी से जनता चुनकर लोकसभा भेजेगी। अपने भाषणों में वो इसका जिक्र करती हैं। आज तक से बात करते हुए कंगना ने इंडस्ट्री और राजनीति में फर्क के बारे में कहा, ‘फिल्मी दुनिया एक झूठी दुनिया है। एक लाइट लगा के हर चीज फेक है। विग लगा लेंगे, मेकअप लगा लेंगे, एक अलग सी जगह बना दी जाती है। एक चमकदार दुनिया है वो, फेक सेट, एक बबल बनाया जाता है। ये वास्तविकता है।‘

Kangana Ranaut

छोड़ देंगी बॉलीवुड
जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह मंडी से चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी, तो उन्होंने कहा, ‘अच्छा तो यही रहेगा कि मैं एक तरफ ही ध्यान दूं इसलिए अगर मुझे यहां (राजनीति में) महत्व दिया जाता है तो मैं राजनीति पर फोकस करना चाहूंगी।‘ कंगना ने यह भी जोड़ा कि इंडस्ट्री छोडऩे से पहले वो अधूरे वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करेंगी।

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
कंगना ने चुनावी हलफनामे में घोषित किया कि उनके पास 92 करोड़ की संपत्ति, 50 एलआईसी पॉलिसी और 8 क्रिमिनल केस हैं। उन्होंने सभी 50 पॉलिसी 2008 में खरीदी और जिनकी कुल राशि 4.9 करोड़ है। कंगना की चल संपत्ति का कुल मूल्य 28.73 करोड़ रुपये है। 5.48 करोड़ की तीन कारें और 53 हजार रुपये कीमत की एक वेस्पा स्कूटर है। उनके पास 6.7 किलो सोना, 60 किलो चांदी और 14 कैरेट हीरा है, जिनका मूल्य 8.5 करोड़ रुपये आंका गया।

एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर वो दो कंपनियां मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और मणिकर्णिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड चलाती हैं।
कंगना ने खुद को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताया है। उन्होंने कम उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस की क्वालिफिकेशन 12वीं तक है। उन्होंने 2003 में चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से पास किया था।

Kangana Ranaut

कंगना पाना चाहती हैं बेस्ट एमपी का अवॉर्ड
कंगना को उनके शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड से नवाज जा चुका है। फिल्मी करियर में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री मिला है। राजनीति में आने के बाद अब वो बेस्ट एमपी का अवॉर्ड जीतना चाहती हैं। कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैंने जितने अवॉर्ड्स जीते हैं चाहे वो राष्ट्रीय अवॉर्ड हो या फिर पद्मश्री अवॉर्ड लेकिन अगर आने वाले समय में मुझे बेस्ट एमपी ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिलता है तो मुझे खुशी होगी। हमारी पार्टी या वादों में पीएम मोदी की गारंटी को गंभीरता से लिया जाता है। मुझे नहीं लगता है कि दूसरी पार्टियों में इतना सख्त नियम है।‘

आने वाली फिल्म की रिलीज डेट टली
कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी‘ हैं। चुनाव की वजह से उन्होंने इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी। पहले फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी। उनकी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से एक पोस्ट शेयर कर कहा गया कि कंगना रनौत राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी में व्यस्त हैं और इस वजह से इमरजेंसी की रिलीज डेट पोस्टपोन की जाती है। नई रिलीज डेट के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply