Site icon Bollywood Seven

Katrina Kaif Birthday: मिस्ट्री थ्रिलर से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक, मिस ना करें कटरीना कैफ की ये फिल्में

BeFunky collage 1

Katrina Kaif Birthday: कटरीना कैफ आज के समय की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से हैं। 16 जुलाई को वो अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कटरीना ने करियर में अभी तक एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उनमें से कई ऐसी हैं जिन्हें आप कितनी ही बार देख लें बोर नहीं होंगे। ये फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं तो चलिए बताते हैं कटरीना की ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

फिल्म: मैरी क्रिसमस
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
मिस्ट्री थ्रिलर देखना पसंद है तो ‘मैरी क्रिसमस’ को बिल्कुल भी मिस ना करें। कटरीना के साथ फिल्म में विजय सेतुपति हैं। इसका निर्देशन ‘अंधाधुन’ बनाने वाले श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म का क्लाइमेक्स आपको हैरान कर देगा।

फिल्म: एक था टाइगर
ओटीटी: प्राइम वीडियो
यशराज बैनर की यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई। इसमें कटरीना के किरदार का नाम जोया था। वो सलमान खान के अपोजिट थीं। एक्शन ड्रामा फिल्म में सलमान के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ‘एक था टाइगर’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

फिल्म: जब तक है जान
ओटीटी: प्राइम वीडियो
यश चोपड़ा ने फिल्म का निर्देशन किया। रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह ठीक-ठाक रही थी। यश चोपड़ा की डायरेक्ट की हुई यह आखिरी फिल्म थी। फिल्म की कहानी समर आनंद के इर्द-गिर्द है। वो बम निरोधक विशेषज्ञ है। पहले उसकी जिंदगी में मीरा थापर (कटरीना कैफ) आती है। हालात ऐसे बनते हैं कि दोनों अलग हो जाते हैं। पत्रकार अकीरा राय (अनुष्का शर्मा) की मुलाकात समर से होती है और उसकी वजह से दोनों फिर से साथ आते हैं।

फिल्म: नमस्ते लंदन
कहां देखें: यूट्यूब
2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, ऋषि कपूर और उपेन पटेल हैं। फिल्म के गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया। क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग को काफी सराहा। यह आम रोमांटिक फिल्मों की तरह नहीं है। फिल्म में कई जगह देशभक्ति का रंग देखने को मिलता है।

फिल्म: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रोड ट्रिप की बेहतरीन फिल्मी कहानियों में से एक ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ है। फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अभय देओल और कटरीना कैफ हैं। यह तीन दोस्तों की कहानी है जो स्पेन में रोड ट्रिप पर निकलते हैं। वहीं पर लैला (कटरीना) से उनकी मुलाकात होती है। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।

Exit mobile version