Katrina Kaif Pregnant: प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ? अनुष्का शर्मा की तरह लंदन में पहले बच्चे को देंगी जन्म

Katrina Kaif Pregnant: ऐसा लगता है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ये कयास तब लगने लगे जब कटरीना को लंदन की सड़कों पर स्पॉट किया गया। उनका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बातें होने लगीं कि वो मां बनने वाली हैं। उन्होंने लॉन्ग कोट पहना है और खुद को पूरी तरह कवर किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वो असल में प्रेग्नेंट हैं और अनुष्का शर्मा की तरह लंदन में ही बच्चे को जन्म देंगी।

नई रिपोर्ट में दावा
कटरीना के साथ विकी भी लंदन में देखे गए। जूम की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि ‘अगर सबकुछ ठीक रहा है तो कटरीना और विकी लंदन में पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।‘ इससे पहले अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया।

लंदन में कटरीना का घर
सूत्र ने आगे बताया कि कटरीना लंदन में पली-बढ़ी हैं और लंदन के हैम्पस्टेड में उनका अपना घर है। वो अपने बच्चे को लंदन में जन्म देंगी। सूत्र ने कहा, ‘कटरीना बच्चा लंदन में डिलीवरी करेंगी। विकी भी वही हैं।‘

Katrina Kaif Pregnant

फैन्स लगाने लगे कयास
वायरल वीडियो में विकी और कटरीना हाथों में हाथ डाले चलते हुए दिखाई दिए। उनके फैन्स ने वीडियो को ध्यान से देखा और बेबी बंप नोटिस किया। लंदन से वीडियो आने के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिली। कई यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि दीपिका पादुकोण की अपेक्षा वो जल्दी ही पहले बच्चे को जन्म देंगी। दीपिका की डिलीवरी की डेट सितंबर 2024 है।

फैन्स के कमेंट्स
फैन्स को यकीन हैं कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘कटरीना को अपनी चीजें प्राइवेट रखना पसंद है। ऐसा लगता है दीपिका से पहले उनकी डिलीवरी होगी। हो सकता है कि पपराजी से छिपने के लए वो लंदन गई हों। उनके चलने के अंदाज से पता चलता है वो प्रेग्नेंट हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘निश्चित रूप से वो प्रेग्नेंट हैं। वो जिस तरह से चल रही हैं उससे पता चल रहा है।‘

Katrina Kaif Pregnant

एयरपोर्ट पर कटरीना हुई थीं स्पॉट
कटरीना और विकी अन्य एक्टर्स की तरह जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुए थे। जब वो वापस मुंबई लौटे तो कटरीना की प्रेग्नेंसी की अटकलें लगने लगीं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना और दुपट्टे से खुद को ढक रखा था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जताने लगे कि क्या उन्होंने दुपट्टे से के साथ क्या बेबी बंप को छिपाने की कोशिश की।

Katrina Kaif Pregnant

फैन्स कर रहे गुड न्यूज का इंतजार
विकी और कटरीना बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं। कुछ महीनों डेट करने के बाद उन्होंने 9 दिसंबर 2021 में सात फेरे लिए। उनकी शादी को अब दो साल से ज्यादा हो गए हैं। फैन्स गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले विकी ने बताया था कि बच्चे को लेकर उन पर दबाव नहीं है।

फैमिली प्लानिंग पर बोले थे विकी
फिल्म ‘जरा बचके जरा हटके‘ के प्रमोशन के लिए रेडियो सिटी के साथ इंटरव्यू में विकी से पूछा गया कि क्या बच्चा करने को लेकर परिवार की ओर से दबाव है तो उन्होंने कहा, ‘कोई भी नहीं डाल रहा है, वैसे भी बड़े कूल हैं।‘ विकी ने आगे कहा, ‘कटरीना को डेट करने की खबर सबसे पहले मेरे पैरेंट्स को पता थी। ऐसे तो दिन आए नहीं कि विरल भयानी से पता लगे, मैंने बताया।‘

अभी शूटिंग नहीं कर रहीं कटरीना
कटरीना की पिछली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस‘ थी। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई। उनके पास फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा‘ है लेकिन अभी फिल्म के शुरू होने में वक्त है। माना जा रहा है कि कटरीना कोई शूटिंग भी नहीं कर रही हैं ऐसे में फैमिली प्लानिंग के लिए सही समय है।

Leave a Reply