Kesari 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। एक वक्त था जब उन्होंने एक के बाद सुपरहिट देशभक्ति फिल्में दीं लेकिन इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में हैं। इसी साल रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स‘ भी पिट गई। फिल्म को ना तो क्रिटिक्स और ना ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 2025 में अब उनकी एक और फिल्म ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जालियांवाला बाग‘ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे अहम रोल में हैं। शुक्रवार को यह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी तो चलिए बताते हैं कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रह सकता है।
कितना रहेगा कलेक्शन
‘केसरी 2‘ 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद वकील एस शंकरन नायर के पीड़ितों को न्याय दिलाने की कहानी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ठीक-ठाक ओपनिंग कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है फिल्म 5 से 8 करोड़ तक की कमाई करेगी। यह आंकड़ा 8.50 करोड़ से लेकर 9 करोड़ तक भी जा सकता है।
अंग्रेजी वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘केसरी 2‘ के 30,014 टिकट्स बिके हैं। प्री-सेल्स में इसने करीब 98.98 लाख रुपये कमाए हैं। यह आंकड़ा ब्लॉक की गई सीटों के बगैर है।
सनी देओल की फिल्म से मुकाबला
दिल्ली में ‘केसरी 2‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य ने फिल्म की तारीफ की। ‘केसरी 2‘ की सफलता वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है इसका भी फायदा मिल सकता है। सिनेमाघरों में इस वक्त सनी देओल की ‘जाट‘ लगी हुई है। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।
2019 में ‘केसरी‘ रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा थे। फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा था। देखना होगा कि सीक्वल को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।