Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: ‘खतरों के खिलाड़ी 14‘ के कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट, करते दिखेंगे स्टंट

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: ‘खतरों के खिलाड़ी 14‘ की शूटिंग शुरू होने वाली है। कुछ महीनों से कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए जिनके शो में हिस्सा लेने की चर्चा रही। रोहित शेट्टी सभी कंटेस्टेंट को लेकर जल्द ही लोकेशन पर रवाना हो जाएंगे। उससे पहले हम आपको बताते हैं कि सीजन 14 में किन-किन के नाम कन्फर्म हैं। महीने के आखिर से शो की शूटिंग शुरू होगी।

ये हैं कंटेस्टेंट के नाम
‘बिग बॉस 17‘ के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक कुमार की काफी समय से चर्चा चल रही है। वो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। उनके अलावा ‘उडारिया‘ फेम निमरित कौर अहलूवालिया हैं। पहले कयास लग रहे थे कि निमरित लव सेक्स और धोखा 2 में काम करेंगी लेकिन वो अभी टीवी पर ही सक्रिय हैं। उनके अलावा आसिम रियाज, शालीन भनोट भी हैं। साथ ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में खतरनाक स्टंट करती दिखेंगी। कृष्णा फिटनेस फ्रीक हैं और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं। अब वो छोटे पर्दे पर आएंगी।

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List

बिग बॉस के 13 एक्स कंटेस्टेंट
‘खतरों के खिलाड़ी‘ के नए सीजन में ‘बिग बॉस‘ के कुल 13 एक्स कंटेस्टेंट होंगे। कलर्स टीवी की टीम ने खुलासा किया कि सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, केदार आशीष मेहरोत्रा, समर्थ जुरेल, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी और अदिति शर्मा सीजन 14 के लिए लाइन अप पूरा करेंगे।

अब स्टंट करेंगी सुमोना
सुमोना को दर्शक लंबे समय से कपिल शर्मा के शो में देखते आ रहे हैं लेकिन जब से शो नेटफ्लिक्स पर आया है वो इसका हिस्सा नहीं हैं। सुमोना अब ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी को लेकर सुमोना ने बताया कि जब पहली बार उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्हें लगा कि कोई उनके साथ प्रैंक कर रहा है।
सुमोना ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह किसी प्रकार का प्रैंक था लेकिन जैसे ही सच का पता चला और ऑफर कन्फर्म हो गया। मैं एक्साइटेड थी।‘

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List

शिल्पा ने बताया सम्मान
‘भाबी जी घर पर हैं‘ फेम शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस 11‘ का खिताब जीता था। हिना खान को हराकर उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम किया। हालांकि उसके बाद वो एक-दो शो में ही नजर आईं। शिल्पा के फैन्स एक बार फिर से उन्हें स्क्रीन पर देख पाएंगे। एक्ट्रेस ने इस मौके को सम्मान कहा।

शिल्पा कहती हैं, ‘मैं खतरों के खिलाड़ी को वो सबकुछ देने के लिए तैयार हूं जो मेरे पास है। कमाल के एक्शन गुरु रोहित शेट्टी सर से सीखने का मौका मिल पाना सम्मान की बात है। मैं उन शारीरिक और मानसिक रुकावटों का पता करने और उनसे पार पाने को लेकर एक्साटेड हूं जिन्होंने मुझे अब तक रोके रखा। यह एक शो से कहीं ज्यादा है।‘

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List

‘अनुपमा‘ एक्टर हैं एक्साइटेड
आशीष मेहरोत्रा ने हाल ही में पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ छोड़ा। अब वो खतरनाक स्टंट में हाथ आजमाएंगे। आशीष ने कहा, ‘एक एक्टर के रूप में मुझे मंच पर या कैमरे के सामने परफॉर्म करने की आदत है लेकिन इस रियलिटी शो में एक नया रोमांच है। मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलूंगा और उन चुनौतियों का सामना करूंगा जो मेरी बहादुरी और हिम्मत की परीक्षा लेंगी। मैं अपने डर का सामना करने का इंतजार कर रहा हूं।‘

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List

जल्द शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक शालीन भनोट को सबसे आखिर में लॉक किया गया। वो टीम को बाद में ज्वॉइन करेंगे। सभी कंटेस्टेंट ने ‘खतरों के खिलाड़ी‘ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस महीने के आखिर में शूटिंग शूटिंग हो जाएगी। सभी कंटेस्टेंट के साथ रोहित शेट्टी और क्रू देश से बाहर शूटिंग के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply