Site icon Bollywood Seven

Khatron Ke Khiladi 14 में जाने से पहले बिकिनी में दिखीं संस्कारी बहू, ट्रोलर्स को भी दिया जवाब

BeFunky collage 33 1

Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं। मीडिया के सामने दो कंटेस्टेंट को छोड़कर बाकी सभी आए। सीजन 14 में ’बिग बॉस’ के कई कंटेस्टेंट नजर आएंगे। साथ ही टीवी के कई अन्य सितारे भी खतरनाक स्टंट करेंगे। शो में हिस्सा लेने जा रहीं टीवी की संस्कारी बहू ने पूल से वीडियो शेयर किया। उन्होंने ’बेइज्जती’ करने वालों पर तंज कसा है।

संस्कारी बहू ने बिकिनी में शेयर किया वीडियो
ये एक्ट्रेस हैं ’भाबी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे। सीरियल में लोगों ने उन्हें हमेशा साड़ी में देखा लेकिन इंस्टाग्राम पर वो बिकिनी अवतार में हैं। शिल्पा पूल में हैं और गोते लगा रही हैं। भयानक गर्मी में खुद को कूल रखने का तरीका खोज निकाला। शिल्पा पानी में अलग-अलग पोज देती हैं।
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ’गर्मी और बेइज्जती जितनी महसूस करोगे उतनी होती है इसलिए फिक्र छोड़े और पानी पीते रहो। और पानी में रहो। आगे उन्होंने हंसने वाला इमोजी बनाया।’

शो में शामिल होने का यही सही समय’
रोहित शेट्टी के शो में हिस्सा लेने को लेकर शिल्पा काफी एक्साइटेड हैं। वो लंबे समय बाद किसी शो में दिखेंगी। ’बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा का कहना है कि वो ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ’खतरों के खिलाड़ी 14’ में पार्टिसिपेट करने का हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ’इस सीजन को जीतना है। मुझे लगता है कि हर चीज को करने का एक समय होता है। कोई भी चीज करो तो दिल से करो केवल करने के लिए मत करो कि सब पूछ रहे हैं। थोड़ा सा टाइम दो अपने आपको। मुझे लगता है कि यही राइट टाइम है।’

’बहुत सारी चुनौतियां’
शिलपा ने आगे कहा कि ’स्टंट और कंटेस्टेंट दोनों ही चुनौती हैं। फैन्स बहुत सी उम्मीदें करते हैं। उन्हें लगता है कि ये तो कर सकते थे क्यों नहीं किया, इतना तो आसान था लेकिन किसी को पता नहीं क्या है। जो कंटेस्टेंट हैं उनके बारे में ऐसा नहीं कह सकते कि अरे ये तो बहुत कमजोर है, ये तो नहीं कर पाएगा क्योंकि किसी एक चीज में हम अच्छे होते हैं तो किसी एक चीज में कमजोर हो जाते हैं। बहुत सारी चुनौतियां हैं।’

’मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत’
शिल्पा ने अपनी स्ट्रेंथ के बारे में कहा, ’मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत हूं। ऐसे कमजोर नहीं हूं। फिजिकल चीज आप तब कर पाते हैं जब आप मानसिक रूप से मजबूत हैं। मुझमें बहुत धैर्य है। जैसे आप पानी में जाते हैं तो पैनिक हो जाते हैं क्योंकि पानी डरावना होता है। ऊंचाई से ज्यादा पानी ज्यादा डरावना होता है, मुझे लगता है कि मैं पैनिक नहीं होऊंगी। मैं योगा करती हूं तो मुझे लगता है कि मानसिक रूप से कर जाऊंगी।’

कम बजट में करना चाहते हैं प्रोड्यूसर
इतने समय से किसी शो को नहीं करने पर शिल्पा ने कहा, ’शोज ऑफर होते हैं लेकिन सीधी बात कहूं तो निर्माताओं के लिए कोविड खत्म ही नहीं हुआ है। शो के लिए पूछा जाता है और पहले ही कह दिया जाता है कि बजट कम है। आप पहले स्टोरी तो सुनाओ, हर बार हम पैसे के लिए कोई काम नहीं करते, कई बार हमें स्टोरी पसंद आती है, किरदार पसंद आता है लेकिन आपको कास्ट ही उसी को करना है जो कम पैसे में करे तो आप कम पैसे वालों को फोन करो मुझे मत करो।

जैसे खतरों के खिलाड़ी की ओर से ऑफर आया तो इन्होंने ये तो नहीं कहा ना कि आपने पहले मना कर दिया था। आपको फैन्स देखना चाहते हैं तो हम आपको पैसा देंगे। ऐसा किसी ने कहा। सम्मान के साथ शो का ऑफर दिया। ये मेन बात होती है।‘

Exit mobile version