Site icon Bollywood Seven

Kiran Rao Post on Laapataa Ladies: ऑस्कर के लिए भारत की ओर जाएगी ‘लापता लेडीज’, गदगद हुईं किरण राव

BeFunky collage 54

Kiran Rao Post on Laapataa Ladies: किरण राव की ‘लापता लेडीज‘ साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसकी कहानी और कलाकारों की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की। नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। अब फिल्म को ऑस्कर में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। किरण राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।

खुशी से झूमीं किरण
किरण राव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं और बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म लापता लेडीज एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुनी गई है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की मेहनत का प्रमाण है जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया। सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने वाला और सीमाओं के पार बातचीत करने का एक शक्तिशाली माध्यम रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह ही दुनियाभर के दर्शकों के पसंद आएगी।‘

सेलेक्शन कमेटी का किया शुक्रिया
किरण ने आगे कहा, ‘मैं सेलेक्शन कमेटी और उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने फिल्म पर भरोसा जताया। इस साल की कई बेहतरीन फिल्मों में से सेलेक्ट होना प्रीविलेज है। वो भी इतनी ही सम्मान की हकदार हैं।‘

दर्शकों का जताया आभार
किरण राव ने आगे आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज, फिल्म कलाकारों और पूरी टीम को धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया।

द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने चेन्नई में इसकी घोषणा की। ‘लापता लेडीज‘ की नजर सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के नॉमिनेशन पर होगी।

क्या बोली थीं किरण
बीते हफ्ते ही किरण राव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा था, ‘अगर फिल्म जाती (ऑस्कर के लिए) है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा लेकिन इसकी एक प्रक्रिया है और मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस पर (लापता लेडीज) विचार किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि सबसे अच्छी फिल्म जाएगी चाहे वो किसी को भी चुनें।‘

Exit mobile version