Site icon Bollywood Seven

Kriti Sanon First Look Tere Ishk Mein: दहला देगा कृति सेनन का इंटेंस लुक, धनुष के साथ दिखेंगी एक्ट्रेस

BeFunky collage 88

Kriti Sanon First Look Tere Ishk Mein: कृति सेनन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पिछले कुछ महीनों में उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ा है जिसके बाद उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी है। कृति की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में‘ है। आनंद एल राय की फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर धनुष होंगे। धनुष और आनंद एल राय ने इससे पहले ‘रांझणा‘ और ‘अतरंगी रे‘ में साथ काम किया।

फर्स्ट लुक रिलीज
मंगलवार को ‘तेरे इश्क में‘ फिल्म से कृति सेनन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ। वीडियो में वो दंगों के बीच हाथ में केरोसिन का डिब्बा पकड़े हुए चलती दिखती हैं। फिर वो केरोसिन अपने ऊपर छिड़क लेती हैं। बैकग्राउंड में कृति का दमदार वाइस ओवर चलता है। वो कहती हैं, ‘तुम मंदिर में, शिवालय में पटक लो माथा, मुक्ति मिल ही जाए ये जरूरी तो नहीं।‘

कृति की एक्टिंग की तारीफ
कृति मुंह में सिगरेट पकड़ी होती हैं और उनके एक हाथ में लाइटर होता है। जैसे ही वो लाइट जलाती हैं सीन खत्म हो जाता है और दर्शक भौचक्के रह जाते हैं। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम मुक्ति है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं और कृति की खूब तारीफ हो रही है।

यहां क्लिक कर देखें फिल्म का ट्रेलर:

कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। इसे हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। एआर रहमान का संगीत है और लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। दोनों की जोड़ी ने पहले भी कई हिट गाने दिए हैं। ऐसे में फिल्म के गानों से भी काफी उम्मीदें हैं। वीडियो देखकर लग रहा है यह प्यार और इमोशंस की कहानी है। फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version