Kunal Kamra: फिर से मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तीसरी बार मिला था समन

Kunal Kamra: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी का एक वीडियो रिलीज किया था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहने के आरोपों के बाद वो निशाने पर हैं। मुंबई पुलिस ने एक बार फिर से उन्हें समन भेजा लेकिन वो पेश नहीं हुए। पुलिस ने यह तीसरी बार समन भेजा है। कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी।

5 अप्रैल से पहले पेश होने के लिए दिया था समन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने 5 अप्रैल से पहले कुणाल कामरा को पेश होने लिए समन दिया था। उन्हें तीसरी बार समन किया गया।

कॉमेडियन के घर पहुंची थी पुलिस
कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर कमेंट के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी जहां वीडियो शूट किया गया था। दूसरे समन पर जब कुणाल नहीं आए तो खार पुलिस उनके माहिम स्थित घर पहुंची थी। स्टैंड कॉमेडियन ने ट्वीट कर कहा था, ‘एक ऐसे पते पर जाना जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रह रहा हूं, अपना टाइम और सार्वजिनक संसाधनों को बर्बाद करना है।‘

Kunal Kamra

3 अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गईं
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शिकायतकर्ता ने कुणाल कामरा से जुड़े वित्तीय लेन लेन की जांच करने का आग्रह किया है। एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। मुंबई पुलिस के मुताबिक, जलगांव के मेयर ने एक शिकायत दर्ज कराई, जबकि नासिक के एक होटल बिजनेसमैन और एक अन्य बिजनेसमैन ने दो शिकायतें की हैं।

इससे पहले बुधवार को कुमाल कामरा ने उन लोगों से माफी मांगी जो उनके शो में आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने शो में आए दर्शकों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा।

Leave a Reply