Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी टीवी की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से हैं। शनिवार को उन्होंने अपना 26वां जन्मदिन मनाया। कम उम्र में ही उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से वो घर-घर मशहूर हो गईं। इसके अलावा उन्होंने ‘बेइंतहा‘, ‘बेगुसराय‘ और ‘बालिका वधू 2‘ में काम किया। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इन दिनों शिवांगी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है। उनके अफेयर की खबरें एक्टर कुशाल टंडन के साथ चल रही हैं।
कुशाल ने शेयर की तस्वीर
शिवांगी के जन्मदिन पर कुशाल ने अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है। उन्होंने शिवांगी के साथ एक तस्वीर शेयर की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है। कुशाल ने पोस्ट में एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है।
शिवांगी की जमकर की तारीफ
39 वर्षीय कुशाल लिखते हैं, ‘हैप्पी बर्थडे माई गॉर्जियस, मैं तुम्हें सेलिब्रेट करता हूं। तुम बहुत दयालु और जेंटल हो, तुम बहुत केयरिंग हो, तुम बहुत फनी हो, तुम वो सबकुछ हो जो एक लड़की में होना चाहिए, और मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर बहुत आभारी हूं। एक साथ कई जन्मदिन की शुभकामनाएं, खूबसूरत यादें बनाते हुए।‘
शिवांगी ने दिया रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में शिवांगी ने तितली, फूल, हार्ट और स्टार का इमोजी बनाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? ‘ एक ने कहा, ‘कुशाल ने यह ऐलान करके मेरा दिन बना दिया।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘वेट, वेट, वेट… कैप्शन में हिंट दिया गया है? ‘ एक ने कहा, ‘हां वे डेट कर रहे हैं।‘
थाईलैंड में स्पॉट हुए थे दोनों
बीते दिनों शिवांगी और कुशाल को साथ में थाईलैंड ट्रिप पर साथ में देखा गया उसके बाद उनकी डेटिंग अफवाहों ने और जोर पकड़ा। दोनों बॉक्सिंग मैच देखने के लिए एक स्टेडियम में थे। वो मैच भारतीय बॉक्सर आशीष रमन सेठी का था। कुशाल ने वहां से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उस वक्त कुशाल थाईलैंड में ही थे और शिवांगी मुंबई लौट आई थीं।
सेट पर बढ़ी नजदीकियां
कुशाल और शिवांगी ने साथ में सीरियल ‘बरसातें मौसम प्यार का‘ में काम किया है। उनकी सगाई की अटकलें चलीं। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द ही उनका सगाई का प्लान है। जब इस तरह की अफवाहें उड़ने लगीं तो शिवांगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे अफवाहें पसंद हैं। मैं हमेशा अपने बारे में अमेजिंग चीजें खोजती हूं जो मैं कभी नहीं जानती थी।‘
अफवाहों पर दी सफाई
कुशाल ने इस बारे में लिखा, ‘यार मीडिया वालों, एक बात बताओ, मेरी सगाई हो रही है, और मुझे नहीं पता? मैं थाईलैंड में हूं मेरी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए। ऐसा कैसे कर लेते हो आप लोग। कम से कम थोड़ी तो विश्वसनीय न्यूज रखा करो मेरे भाई लोग। ये आपके सोर्स कौन हैं।‘
गौहर के साथ रहा रिश्ता
कुशाल इससे पहले गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने ‘बिग बॉस 7‘ में हिस्सा लिया था। शो से निकलने के बाद उन्होंने डेट करना शुरू किया। 2014 में कुशाल ने गौहर से अलग होने का ऐलान किया। ब्रेकअप होने के बाद गौहर ने जैद दरबार के साथ शादी कर ली। उनके एक बेटा जहान है।
कई एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम
शिवांगी की डेटिंग लाइफ की बात करें तो कई को-एक्टर्स के साथ उनका नाम जुड़ा। इससे पहले उनका नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ एक्टर मोहसिन खान के साथ जुड़ा। इसके बाद ‘बालिका वधू 2‘ के एक्टर रणदीप राय के साथ भी शिवांगी के अफेयर की खबरें रहीं। हालांकि दोनों ने इन खबरों से इनकार कर दिया था।