Laapataa Ladies Official Entry for Oscars: ऑस्कर 2025 में भारत की ओर से ‘लापता लेडीज‘ को ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है। किरण राव, आमिर खान, रवि किशन सहित फिल्म की स्टारकास्ट ने इस पर खुशी जाहिर की। किरण ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सभी समर्थकों का आभार जताया। ऑस्कर में भेजे जाने के लिए कई फिल्में रेस में थीं लेकिन ‘लापता लेडीज‘ ने सभी को पीछे छोड़ दिया। जूरी के सदस्यों ने फिल्म के सेलेक्ट होने की वजह बताई है।
इस वजह से चुनी गई फिल्म
29 फिल्मों के नाम थे जिनमें ‘लापता लेडीज‘ को चुना गया। जूरी के चेयरमैन जानू बरूआ के अलावा 12 अन्य सदस्य जूरी में शामिल थे। जानू बरुआ ने कहा, ‘जूरी को सही फिल्म देखनी होगी जो सभी मोर्चों पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हो। खास तौर पर फिल्म को भारत की सामाजिक व्यवस्था का प्रतिनिधित्व करना होगा। भारतीयता बहुत जरूरी है और लापता लेडीज इसमें सबसे आगे है।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘यह सबसे महत्वपूर्ण है कि जो फिल्म भारत का सबसे सही ढंग से प्रतिनिधित्व करती हो उसे ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी जाए। नॉमिनेटेड 29 फिल्मों के अलावा भी कोई अन्य फिल्म हो सकती थी लेकिन जूरी केवल उन्हें ही चुन सकती है जो उन्हें दिया गया है।‘
आमिर ने क्या कहा
आमिर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘हम इस खबर से बहुत खुश हैं। मुझे किरण और हमारी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सेलेक्शन कमेटी का धन्यवाद करता हूं। मैं दर्शकों, मीडिया, पूरी फिल्म बिरादरी और उन सभी के प्रति आभार जताता हूं जिन्होंने लापता लेडीज को इतना प्यार दिया।‘
‘लापता लेडीज‘ को आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल और रवि किरण है।