Site icon Bollywood Seven

मां नहीं बन सकती थीं मधुबाला, रिश्ता खत्म कर दिलीप कुमार ने सायरा बानो संग रचाई शादी, फिर भी नहीं मिला बच्चे का सुख

Madhubala And Dilip Kumar Love Story

Madhubala And Dilip Kumar Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी कई उतार चढ़ाव से गुजरी। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। केवल 36 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। किशोर कुमार से शादी से पहले वो दिलीप कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने आइकॉनिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम‘ में साथ काम किया था। उन दिनों वो हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से थीं। दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने मधुबाला के साथ एक बातचीत को याद किया और बताया कि आखिर क्यों दिलीप कुमार से उनकी शादी नहीं हो पाई।

इस वजह से रिश्ता हुआ खत्म
मुमताज ने बताया कि मधुबाला नहीं बल्कि दिलीप कुमार ने यह रिश्ता खत्म किया था क्योंकि वो मां नहीं बन सकती थीं। विकी लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में मुमताज कहती हैं, ‘उसने (मधुबाला) उससे रिश्ता नहीं तोड़ा। उसने (दिलीप कुमार) उससे इसलिए रिश्ता तोड़ा क्योंकि वो बच्चा पैदा नहीं कर सकती थी। इसके बजाय उसने सायरा बानो से शादी की जो एक बहुत अच्छी इंसान हैं। उसने मरते दम तक उसका बहुत ख्याल रखा। शुरुआत में वो उसकी फैन थी। दोनों में उम्र का बहुत बड़ा फासला था लेकिन जब आप प्यार में होते हैं तो ये चीजें मायने नहीं रखतीं।‘

मधुबाला को थी हार्ट की बीमारी
मुमताज ने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं कर सकता कि वो उनसे बेइंतहा प्यार करती थीं। वो उनसे पागलों की तरह प्यार करती थीं लेकिन दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी। शायद बच्चे की चाहत में उन्होंने सायरा से शादी की थी। मधुबाला ने खुद मुझे बताया था। मैं उससे मिलने गई तो उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। उसने कहा, ‘अगर मैंने अपनी जिंदगी में किसी से प्यार किया है तो वो यूसुफ था लेकिन जब उसे पता चला कि मैं बच्चा नहीं पैदा कर सकती…‘ वो उसे युसूफ कहकर बुलाती थी। डॉक्टर ने बताया था कि इसके हार्ट में प्रॉब्लम है इस वजह से बच्चे को जन्म के दौरान वो मर जाएगी।“

‘सायरा से भी बच्चा नहीं हुआ’
मुमताज कहती हैं, ‘उससे प्यार करने के बावजूद उसने सोचा होगा चलो मैं किसी दूसरी औरत से कोशिश करता हूं। यह दुखद है कि सायरा से भी उसका बच्चा नहीं हुआ।‘ उन्होंने आगे कहा कि सायरा बहुत प्यारी हैं लेकिन उनके लिए उन्हें दुख होता है। अगर उनका बच्चा होता तो उनकी देखभाल हो जाती।

Exit mobile version