Site icon Bollywood Seven

Malaika Arora Father Prayer Meet: पिता की प्रेयर मीट में ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा, यूजर्स बोले- यहां भी लिपस्टिक लगा के आई

Malaika Arora Father Prayer Meet

Malaika Arora Father Prayer Meet: मलाइका अरोड़ा के स्वर्गीय पिता अनिल मेहता की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी। सोमवार की शाम को उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सेलब्स भी पहुंचे। मलाइका ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ था। जब वो प्रेयर मीट के बाद बाहर निकलीं तो उन्होंने दुपट्टा सिर पर रखा। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करने लगे।

यूजर्स ने किया ट्रोल
मलाइका के लुक्स को लेकर यूजर्स भड़क गए। विरल भयानी ने वीडियो को पोस्ट किया है। एक यूजर कमेंट किया, ‘लिपस्टिक करके क्यों आई है।‘ एक ने कहा, ‘उसको भले ही कोई दुख ना हो तुम लोग ऐसे ही लगे पड़े हुए हो।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘चेहरे पर दुख समझ आ रहा है लेकिन यहां पर लिपस्टिक लगा के क्यों आई ये समझ नहीं आ रहा।‘

ये सेलेब्स भी हुए शामिल
गुरुद्वारे में हुए प्रेयर मीट में मलाइका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे। उनके अलावा करीना कपूर और अमृता अरोड़ा को भी कैमरे में कैद किया गया। सभी ने सफेद रंग का सलवार सूट पहना था।

पूरा खान परिवार सांत्वना देने पहुंचा
11 सितंबर को मलाइका के पिता की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा स्थित घर की छत से उन्होंने छलांग लगा दी थी। सबसे पहले अरबाज खान मलाइका के पैरेंट्स के घर पहुंचे थे। बाद में सलीम खान, सलमान खान, अलवीरा, अर्पिता, सोहेल खान और सलमान खान परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

मलाइका का पोस्ट
पिता की मौत पर मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि पिता की मौत से वो सभी सदमे में हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में प्राइवेसी के लिए रिक्वेस्ट किया।

Exit mobile version