Malayalam Film Industry Sexual Assault Case: होटल में बुलाया, कपड़े उतरवाए… एक और एक्टर ने यौन शोषण का लगाया आरोप

Malayalam Film Industry Sexual Assault Case: मलयालम इंडस्ट्री में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। कई जाने-माने एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद ये खुलासे होने शुरू हुए। बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा के बाद एक एक्टर ने डायरेक्टर रंजीत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किया और उनका यौन उत्पीड़न किया।

रंजीत की बढ़ीं मुश्किलें
एक्टर के मुताबिक, 2012 में रंजीत ने उन्हें ऑडिशन के लिए बंगलुरू के एक होटल में बुलाया था जिस दौरान उनका शोषण हुआ। पहले उन्होंने सोचा कि यह ऑडिशन का हिस्सा है। अगली सुबह रंजीत ने कथित तौर पर उन्हें पैसों का ऑफर दिया। एक्टर ने डीजीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस
इस हफ्ते की शुरुआत में श्रीलेखा मित्रा ने रंजीत के खिलाफ कोच्चि पुलिस के पास शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोच्चि पुलिस कमिश्नर एस सुयमसुंदर के मुताबिक, आईपीसी सेक्शन 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।

डायरेक्टर के सामने हुईं असहज
समाचार एजेंसी पीटीआई से श्रीलेखा मित्रा ने कहा, ‘संबंधित व्यक्ति (रंजीत) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर है। मैं एक प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए उनके घर पर गई थी और मुझे उनका व्यवहार पसंद नहीं आया। जब हम स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे तो मैं असहज थी।‘ श्रीलेखा ने बताया कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया था।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अन्य एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया है। अगर उन्होंने भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया है तो यह उन पर है कि वे खुलकर बात करती हैं या नहीं। हो सकता है कि उनके प्रभाव की वजह से दूसरे ना बोलते हों।‘

रंजीत ने आरोपों से किया इनकार
इस मामले में रंजीत ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वो ‘असली पीड़ित’ हैं। आरोपों के बाद रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply