Site icon Bollywood Seven

Manisha Koirala Rejected These Films: इन 4 ब्लॉकबस्टर को ठुकराकर आज भी पछताती होंगी मनीषा रोइराला, वरना आज होतीं टॉप एक्ट्रेस

Manisha Koirala

Manisha Koirala Rejected These Films: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी‘ से मनीषा कोइराला को जमकर वाहवाही मिल रही है। नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ट्रेडिंग में बनी हुई है। नेपाल की रहने वालीं मनीषा ने हिंदी फिल्म ‘सौदागर‘ से डेब्यू किया। पहली ही फिल्म से उन्होंने एक्टिंग में तारीफें बटोरी। इसके बाद ‘1942 अ लव स्टोरी‘ ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘अग्निसाक्षी‘, ‘गुप्त‘, ‘कच्चे धागे‘, ‘दिल से‘, ‘खामोशी‘ और ‘लज्जा‘ सहित अन्य हैं। मनीषा ने करियर में कई फिल्में ठुकराईं जो कि ब्लॉबकस्टर साबित हुईं। आज उन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं। अगर उन्होंने ये फिल्में की होतीं तो शायद उनका करियर एक अलग मुकाम पर होता।

दिल तो पागल है
करिश्मा कपूर ने फिल्म ‘दिल तो पागल है‘ में निशा का रोल निभाया। निशा के लिए कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने सबने इसे मना कर दिया। उनमें से एक मनीषा कोइराला भी थीं। दरअसल यह सेकेंड लीड रोल था और मुख्य हीरोइन माधुरी दीक्षित थीं। उस वक्त माधुरी टॉप की हीरोइन थीं और ऐसे में कोई भी उनके सामने कमतर रोल नहीं करना चाहती थीं।

मनीषा ने न्यूज 18 के साथ बात करते हुए ‘दिल तो पागल है‘ पर कहा, ‘यह मेरी असुरक्षा और मूर्खता थी। एक एक्ट्रेस के रूप में सबसे बड़ा सपना यश चोपड़ा के साथ शूटिंग करना है इसलिए जब उन्होंने मुझे दिल तो पागल है के लिए अप्रोच किया तो मुझे स्वीकार कर लेना चाहिए था। मुझे चुनौती स्वीकार करनी चाहिए थी। माधुरी जी बहुत ही खूबसूरत अदाकारा हैं और मुझे उनसे प्रेरित होना चाहिए था लेकिन उस समय अक्ल नहीं थी। वह बहुत सुंदर और टैलेंटेड थीं। मैं इन्सिक्योर हो गईं।‘

राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर ने ‘राजा हिंदुस्तानी‘ ने काम किया। फिल्म के लिए डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने कई एक्ट्रेसेस से संपर्क किया। इनमें जूही चावला, ऐश्वर्या राय, पूजा भट्ट और मनीषा कोइराला हैं, जिन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया। तब करिश्मा को अप्रोच किया गया और वो फिल्म के लिए राजी हो गईं।

बीवी नंबर 1
डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘बीवी नंबर 1‘ की स्क्रिप्ट कई एक्ट्रेस को भेजी गई थी। फिल्म के लिए जूही चावला, रवीना टंडन और मनीषा कोइराला ने मना कर दिया। फिर करिश्मा को इस रोल के लिए सेलेक्ट किया गया और उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया।

जुबैदा
मनीषा की छोड़ी हुई एक और फिल्म करिश्मा के हाथों लगी। इसमें कोई शक नहीं कि ‘जुबैदा‘ के लिए उनसे बेहतर शायद ही कोई अन्य एक्ट्रेस हो सकती थीं। फिल्म में रेखा और मनोज बाजपेयी भी थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम बेनेगल की पहली पसंद मनीषा थीं। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को नहीं किया।

मुश्किल भरी रही निजी जिंदगी
मनीषा की निजी जिंदगी की बात करें तो काफी उतार चढ़ाव भरी रही। 2010 में उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल के साथ शादी की लेकिन 2 साल बाद 2012 में उनका तलाक हो गया। एक्ट्रेस को कैंसर से जूझना पड़ा। लंबे समय के इलाज के बाद उन्होंने कैंसर को मात दी।

Exit mobile version