Meenakshi Sheshadri: ‘दामिनी’ के डायरेक्टर ने मीनाक्षी शेषाद्रि को किया था प्रपोज, ठुकराने पर झेलना पड़ा था इतना कुछ

Meenakshi Seshadri: दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक ’दामिनी’ है। 1993 में रिलीज हुई फिल्म में उनके अलावा सनी देओल, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी ने अहम रोल निभाया। फिल्म के लिए मीनाक्षी को कई अवॉर्ड से नवाजा गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया था। इसकी वजह थे फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी। बाद में प्रोड्यूसर्स गिल्ड के हस्तक्षेप के बाद उनकी वापसी हुई।

चुप रहना जरूरी समझा
मीनाक्षी ने राजकुमार संतोषी के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था जिसके बाद उन्हें ’दामिनी ’ से निकाल दिया गया था। मीनाक्षी ने हाल ही में जूम से बात करते हुए कहा, ’संतोष जी और मैंने इस बारे में बात ना करने का फैसला किया। पुल के नीचे पानी है लेकिन खड़े होने का साहस महत्वपूर्ण था क्योंकि किसी ते यह बताया नहीं जाना चाहिए। अब उसकी जरूरत नहीं है। मैंने चुप रहकर इसे निपटाया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी क्योंकि इसे लड़ाई में बदलना मेरी गरिमा के खिलाफ है। यह कोई लड़ाई नहीं है।’

Meenakshi Seshadri

खुद के लिए लिया स्टैंड
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जिस चीज में भरोसा करती हूं उसके लिए खड़ी हुई और अगर चीजें काम करने वाली थीं तो हमने एक टीम के रूप में काम किया। यही वो मैसेज था जो मैं फिल्म बिरादरी और दर्शकों को देना चाहती थी। मैं वहां एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए गई थी और दामिनी निश्चित रूप से वही बनने वाली थी।‘

प्रोड्यूसर्स गिल्ड से मिले समर्थन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म से जुड़े सभी लोगों का सम्मान करती हूं, खासकर संतोषी जी का क्योंकि उनका विजन जबरदस्त था। आखिरकार, वो कहते हैं ना कि आवाज से ज्यादा एक्शन बोलता है इसलिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड, आर्टिस्ट्स गिल्ड, सभी ने साथ दिया।’

श्रीदेवी से होती थी तुलना करियर के पीक पर श्रीदेवी के साथ अक्सर मीनाक्षी की तुलना होती थी। उनका लुक, डांसिंग स्टाइल काफी आकर्षक था। उन्होंने भरनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक और ओडिशी सीखा है। उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी काफी काम किया है।

Meenakshi Seshadri

फिल्मों से किया किनारा
शादी के बाद मीनाक्षी इंडस्ट्री से दूर हो गईं। 1995 में उन्होंने हरीश मैसूर से शादी की। उनके एक बेटी और एक बेटा है। वहीं राजकुमार संतोषी ने मनीला से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे राम और तनीषा हैं। मीनाक्षी और राजकुमार संतोषी ने पहली बार ’घायल ’ में एक साथ काम किया और फिर ’दामिनी’ के बाद ’घातक’ के लिए साथ काम किया।

सनी देओल संग किसिंग सीन पर बोलीं
मीनाक्षी की आखिरी फिल्म 90 के दशक में आई थी। उन्होंने इंटरव्यू में आगे ’डकैत’ में सनी देओल के साथ किसिंग सीन पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ’हमारे बीच एक रोमांटिक गाना था जिसमें गाना शुरू होने से पहले हम दोनों एक नाव पर होते हैं और वो (सनी देओल) मुझे किस करते हैं। यह रियल किस था। मेरे लिए यह थोड़ा असहज करने वाला था क्योंकि मैं बहुत रूढ़िवादी हूं।’ आगे उन्होंने कहा, ’वो बहुत जेंटलमैन थे और उनके साथ काम करना इतना आसान था कि सबकुछ बहुत आसानी से हो गया। मुझे लगता है कि यही वजह है मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में कीं उनमें बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी।’

Meenakshi Seshadri

इन फिल्मों में किया काम
मीनाक्षी ने फिल्म पेंटर बाबू से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। हालांकि उन्हें लोकप्रियता सुभाष घई की एक्शन ड्रामा फिल्म ’हीरो ’ से मिली। उन्होंने ’आंधी तूफान’, ’मेरी जंग’, ’दिलवाला ’, ’परिवार ’, ’शहंशाह ’, ’महादेव ’, ’आवारगी’, ’जुर्म ’ और ’घर हो तो ऐसा’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply