Mother’s Day 2024: मदर्स डे पर मां के साथ बिताएं वक्त, साथ में देखें ये फिल्में

Mother’s Day 2024: 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो मदर्स डे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन फिल्मों में यह दिखाया गया कि जब एक मां चाहती है तो कुछ भी असंभव नहीं है। करीना कपूर से लेकर कृति सेनन सहित अन्य ने अपने किरदार में जान डाल दी। उन्हें इन फिल्मों और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए लोगों का ढेर सारा प्यार मिला। तो रविवार के दिन छुट्टी पर मां के साथ इन फिल्मों को घर बैठे आप लुत्फ उठा सकते हैं।

रानी मुखर्जी
‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे‘ में देबिका (रानी मुखर्जी) की कहानी को दिखाया गया है। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ नॉर्वे में रहती है। सरकार के अधिकारी उसके दोनों बच्चों को लेकर चले जाते हैं। उनका कहना होता है कि वो अपने बच्चों की ठीक से देखभाल करने में सक्षम नहीं है। देबिका सरकार पर मुकदमा करने का फैसला लेती है और अपने बच्चों को वापस पाती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

करीना कपूर
फिल्म ‘जाने जां‘ में करीना ने माया डिसूजा का रोल किया जो सिंगल मदर है और बेटी की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाती है। फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म आखिर तक बांधे रखने में कामयाब रहती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

कृति सेनन
मिमी के किरदार को कृति सेनन से बेहतर शायद ही कोई निभा सकता था। उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया। मिमी एक छोटे कस्बे की रहने वाली लड़की है जो अमेरिकी कपल के लिए सरोगेट मां बनने के लिए सहमत हो जाती है। हालांकि चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं और मिमी को यह तय करना होता है कि क्या वो बच्चे को अपने पास रखना चाहती है। कृति के साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल किया। फिल्म ‘मिमी‘ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

काजोल
मदर्स डे पर काजोल स्टारर ‘हेलीकॉप्टर ईला‘ देख सकते हैं। फिल्म दिखाती है कैसे बढ़ती उम्र के बच्चों के साथ पैरेंट्स का तालमेल बैठाना मुश्किल होता जाता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला‘ में काजोल सिंगल मदर बनी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया है।

दीपिका पादुकोण
2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान‘ में दीपिका ने कैमियो रोल कर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने छोटा सा ही रोल किया लेकिन उसमें वो छा गईं। वह शाहरुख की मां बनीं। दीपिका के किरदार को उम्रकैद की सजा हो जाती है और तब पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है। जेल में रहने के दौरान उन्हें पता होता है कि उनके पास अपने बेटे लिए सीमित समय है। उन पर फिल्माया गाना ‘आरारी रारो‘ को काफी पसंद किया गया। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

शबाना आजमी
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में शबाना आजमी ने एक बंगाली महिला का किरदार निभाया जो कि घर की मुखिया है। रॉकी उनके घर पर रहने के लिए आता है। एक सीन में चंदन चटर्जी (टोटा रॉयचौधरी) का उसके कथक डांस के लिए मजाक उड़ाया जाता है। वह बताता कि कैसे उसकी मां जामिनी (शबाना आजमी) ने डांस के प्रति उसके जुनून को हमेशा प्रोत्साहित किया। शबाना ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

दीप्ति नवल
फिल्म ‘गोल्डफिश‘ में दीप्ति नवल एक ऐसी महिला के किरदार में थीं जो Dementia से जूझ रही होती हैं। फिल्म एक मां के संघर्ष और उसकी बेटी के रिश्ते को दिखाती है। दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं होते हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

Leave a Reply