Site icon Bollywood Seven

Shocking! 54 साल की उम्र में मुकुल देव का निधन, मनोज बाजपेयी बोले- फिर मिलेंगे

Mukul Dev Passes Away at 54

Mukul Dev Passes Away at 54: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है। जाने माने एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। 23 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी और वो आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड और उनके फैन्स को सदमे में डाल दिया है। मुकुल ने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। मुकुल अपने पीछे भाई राहुल देव को छोड़ गए हैं।

इन सेलिब्रिटीज ने जताया दुख
एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, ‘यह शब्दों में बता पाना मुश्किल है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मुकुल मेरे लिए एक भाई की तरह थे, एक ऐसे कलाकार जिनका जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी और बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और करीबियों को सांत्वना की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान… फिर मिलेंगे, ओम शांति।’

विंदु दारा सिंह ने मुकुल के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। उन्होंने साथ में फिल्म सन ऑफ सरदार में काम किया था। विंदु दारा सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस मेरे भाई मुकुलदेव, तुम्हारे साथ बिताया समय हमेशा याद रहेगा। सन ऑफ सरदार 2 में तुमने दर्शकों को हंसी और खुशी दी।‘ अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे से विंदु ने बताया कि अपने माता-पिता के निधन के बाद मुकुल काफी अकेले रहने लगे थे और घर से बाहर कम ही निकलते थे। उनकी तबीयत हाल के दिनों में और बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

साथ ही एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी मुकुल के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा Muks।

मुकुल देव की बायोग्राफी
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने रायबरेली के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन से एयरोनॉटिक्स में सर्टिफिकेट भी हासिल किया था।

इन फिल्मों में किया काम
उन्होंने करियर की शुरुआत 1996 में टीवी सीरियल मुमकिन से की थी जिसमें उन्होंने विजय पांडे की भूमिका निभाई। उसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में मुकुल ने एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार में नजर आए। इसके बाद उन्होंने यमला पागला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर… राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कई भाषाओं में किया काम
मुकुल ने न केवल हिंदी, बल्कि पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम सिनेमा में भी काम किया। यमला पागला दीवाना के लिए उन्होंने 7वां अमरीश पुरी अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा वो टीवी पर भी काफी एक्टिव रहे। दूरदर्शन के लिए भी उन्होंने कई शोज किए।

25 साल का लंबा करियर
2021 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुकुल ने अपने 25 साल के करियर पर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं शिकायत नहीं कर सकता। दस्तक के साथ मुझे जो लॉन्च मिला और उसके बाद की फिल्में, टीवी और रिजनल सिनेमा… यह सब बहुत संतोषजनक रहा। आज के कॉम्पिटिशन को देखते हुए मुझे लगता है कि मैंने अपने लिए ठीक जगह बनाई है।’

Exit mobile version