Site icon Bollywood Seven

Naga Chaitanya ने खरीदी करोड़ों की Porsche 911 GT3, जानिए लग्जरी कार की शानदार खूबियां

Porsche 911 GT3

Naga Chaitanya: तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ से डेब्यू किया। साउथ और बॉलीवुड के बीच दूरी कम हो गई है तो हिंदी भाषी क्षेत्रों में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। नागा चैतन्य हाल ही में अपनी नई गाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने नई पोर्श कार खरीदी है। उनके पास पहले से बीएमडब्ल्यू से लेकर फरारी तक है। अब उनके कलेक्शन में सिल्वर Porsche 911 GT3 RS शामिल हो गई है।

कितनी है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, Porsche 911 GT3 RS की भारत में एक्स शोरूम कीमत 3.51 करोड़ रुपये है। कार डीलरशिप, पोर्श सेंटर चेन्नई ने नागा चैतन्य की नई सवारी की साथ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हम पोर्श परिवार में अक्किनेनी नागा चैन्य का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। उन्हें उनकी 911 GT3 RS की डिलीवरी देकर खुशी हो रही है। हम उनके रेस ट्रैक पर और उसके बाहर भी कई यादगार अनुभवों की काम करते हैं।‘

कब किया गया रजिस्टर
वेब पोर्टल सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मई 2024 को कार को रजिस्टर किया गया। बताया जा रहा है कि यह हैदराबाद की पहली पोर्श 911 GT3 RS है। एक्टर का अपनी नई कार में घूमने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

क्या हैं खूबियां
1.पोर्श की टॉप स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार को केवल 3.2 सेकेंड में ही 0-100 की स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसमें 3996 सीसी का इंजन है।

2.भारत में इसे तीन ड्राइव मोड के साथ लाया गया है। इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और ट्रैक है। इस कार में 4.0 लीटर वाला फ्लैट सिक्स इंजन है जो कि 524hp की पावर जनरेट कर सकता है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है।

3.सुरक्षा का इसमें खास ध्यान रखा गया है। 911 GT3 RS को ट्रैक बेस्ड बनाने के लिए ड्रैग रिडक्शन सिस्टम है। इस तकनीक फॉर्मूला वन कारों में देखा जाता है। जिसकी मदद से ड्रैग को कम किया जाता है जिससे कार सीधी लाइन में स्पीड बढ़ाती है।

4.कंपनी का दावा है कि कार के हर तरफ इंटीग्रेटेड एक्टिव एयरो-डायनामिक है। जिससे स्पीड ज्यादा होने पर भी यह ट्रैक में बनी रहती है। अतिरिक्त सुविधाओं में पीछे 6 फीट का स्वान नेक विंग लगाया गया है। यह इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा विंग है।

एक्टर को लग्जरी गाड़ियों का शौक
नागा चैतन्य को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। उन्हें अक्सर हैदराबाद के आस-पास इन गाड़ियों में घूमते देखा जाता है। उनके पास लाल फरारी और एक ब्लैक रेंज रोवर डिफेंडर 110 है।

गाड़ियां का कुल कलेक्शन
2022 में सियासत पोर्टल के मुताबिक, चैतन्य के पास फरारी 488GTB है जिसकी कीमत 3.88 करोड़ है। साथ ही बीएमडब्ल्यू 740 Li है। इस कार की कीमत 1.30 करोड़ है। उनके कलेक्शन में 1.18 करोड़ की 2 एक्स लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, 2.12 करोड़ की निसान जीटी-आर है। नागा चैतन्य के पास मर्सिडीज बेंज जी- क्लास G 63 AMG है। इस कार की कीमत 2.28 करोड़ है है। उनके पास 35 लाख की एमवी अगस्ता एफ 4 और 18.5 लाख की बीएमडब्ल्यू 9 आरटी है।

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे
नागा चैतन्य की पिछली फिल्म 2023 में आई ‘कस्टडी‘ थी। इसमें उनके साथ अरविंद स्वामी, कीर्ति शेट्टी, प्रियामणि, आर शरत कुमार और सम्पथ राज हैं। नागा की आने वाली फिल्म साई पल्लवी के साथ ‘थंडल‘ है।
प्रोफेशनल लाइफ के साथ एक्टर निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 2017 में उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की। दोनों 2021 में आपसी सहमति से अलग हो गए। इन दिनों नागा चैतन्य का नाम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ जुड़ रहा है।

Exit mobile version