Nancy Tyagi Cannes Film Festival: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय से लेकर कियारा आडवाणी जलवा दिखा। उनके लुक सामने आ चुके हैं। कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स में धमाल मचा दिया। नैंसी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया जिसमें वो अपने आउटफिट के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो पर उर्फी जावेद से लेकर सोनम कपूर ने तारीफ की है।
खुद की ड्रेस की डिजाइन
नैंसी विदेश में जाकर रेड कार्पेट पर फुल कॉन्फिडेंस में हिन्दी में बात करती हैं। हर कोई उनका कायल हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचेंगी। नैंसी कहती हैं, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। इतना तो मेरा ड्रीम भी नहीं था जहां आज मैं खड़ी हूं।‘ उनसे पूछा जाता है कि अपनी ड्रेस के बारे में बताएं। नैंसी कहती हैं, ‘ये आउटफिट मैंने खुद ही बनाया है, मेरा खुद का डिजाइन है, हजार मीटर कपड़े में बना है, एक महीने में मैंने इसे बनाया है।‘
सेलिब्रिटीज का रिएक्शन
सोनम कपूर ने नैंसी की तारीफ करते हुए कहा, ‘रेड कार्पेट पर सबसे प्यारा पल जो मैंने देखा।‘
उर्फी ने पोस्ट किया, ‘इस लड़की के लिए मैं सच में बहुत-बहुत खुश हूं। सच में प्रेरणा। बहुत ही प्यारी प्यारी लड़की।‘
30 दिन में बनाया गाउन
नैंनी ने रेड कार्पेट से अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू आर्टिस्ट के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखना यकीन से परे है। मैंने इस पिंक गाउन को पूरे दिल से बनया है। इसे बनाने में 30 दिन, 1000 मीटर कपड़ा और इसका वजन 20 किलो है। यह जर्नी मुश्किल भरी रही है लेकिन हर पल खास था। मैं आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देती हूं। यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि मेरा क्रिएशन आपको भी उतना ही अच्छा लगेगा। आपके समर्थन के लिए और मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। दिल की गहराइयों से धन्यवाद‘
कौन हैं नैंसी त्यागी
नैंसी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनवा गांव की रहने वाली हैं। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वो यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली पहुंचीं लेकिन शायद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। कोरोना के वक्त बहुत से क्रिएटर्स की किस्मत चमकी और उसमें से एक नैंसी भी थीं। वो लगातार अपने वीडियो शेयर करती रहीं और वायरल हो गईं। नैंसी को इंस्टाग्राम 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
कान्स तक का सफर
नैंसी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती हैं जिसमें वो दिखाती हैं कि सबसे पहले मार्केट से फैब्रिक खरीदने जाती हैं। उसके बाद वो उस फैब्रिक से खुद के लिए डिजाइनर कपड़े बनाती हैं। वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक को री-क्रिएट करती हैं। अपने स्किल से उन्होंने दूसरों को प्रभावित किया और अब उन्होंने कान्स तक का सफर पूरा कर लिया।
यूजर्स ने क्या कहा
नैंसी के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुशा कपिला ने लिखा, ‘कान्स में इससे अच्छी स्टोरी नहीं जानती। बिल्कुल धमाल मचा दिया।‘ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली सिंह ने लिखा, ‘टोटल प्रिंसेस।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘चमकती रहो और सपने देखती रहो।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘तुम गॉर्जियस हो। एक ने लिखा, क्या शानदार डेब्यू है।‘